200 उत्पादों के गुणवत्ता नियंत्रण आदेश पर काम कर रहे हैं : DPIIT सचिव

डीपीआईआईटी पहले ही 16 उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी करने को हितधारकों के विचार मांग चुका है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय करीब 200 उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) पर काम कर रहा है. एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वाले उत्पादों को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के गुणवत्ता मानदंडों को पूरा करना होता है. साथ ही इनपर बीआईएस का निशान भी जरूरी होता है. ऐसा नहीं होने पर इन उत्पादों का न तो उत्पादन और न तो व्यापार हो सकता है और न ही इनका आयात किया जा सकता है।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि क्यूसीओ ने खिलौनों जैसे उत्पादों के लिए सफलतापूर्वक काम किया है.उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 200 से अधिक क्यूसीओ पर काम कर रहे हैं.''विभाग उत्पादों की पहचान के लिए बीआईएस और संबंधित हितधारकों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है।डीपीआईआईटी पहले ही 16 उत्पादों के लिए गुणवत्ता नियंत्रण आदेश जारी करने को हितधारकों के विचार मांग चुका है. इन उत्पादों में एल्युमीनियम और एल्युमीनियम अलॉय उत्पाद मसलन बोल्ट, नट और फास्टनर; सीलिंग फैन रेगुलेटर; तांबे का सामान और अग्निशमन यंत्र शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

  1. "भीड़ में पहनें मास्क" : कोरोना से चीन की हालत देखते हुए समीक्षा बैठक के बाद केंद्र की सलाह
  2. "आतंकवाद के लिए होता है ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल- लोकसभा में गृहमंत्री
  3. "एक आसान तरीका बिना कुछ किए भी अपने सेविंग खाते से ज्यादा ब्याज कमाने का
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
T20 World Cup 2024: Adani Group के Chairman ने दी बधाई | Team India Victory Parade
Topics mentioned in this article