'अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय!': अयोध्‍या दीपोत्‍सव की तस्वीर शेयर कर PM मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने एक्स पर अयोध्‍या दीपोत्‍सव की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय! लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है. इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें. जय सियाराम!"

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राम की नगरी में भव्‍य दीपोत्‍सव

नई दिल्ली: दीपावली के अवसर पर अयोध्‍या नगरी में भव्‍य दीपोत्‍सव का आयोजन किया गया. राम की नगरी आज 22 लाख से ज्‍यादा दीपों से जगमगा उठा. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि 22 लाख दीये जलाकर आपना ही रिकॉड तोड़ दिया और एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित किया. अब PM मोदी ने भी दीपोत्‍सव की तस्वीरें सज्ञा की है और उन्होंने इसे अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय बताया है.

पीएम मोदी ने एक्स पर अयोध्‍या दीपोत्‍सव की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अद्भुत, अलौकिक और अविस्मरणीय! लाखों दीयों से जगमग अयोध्या नगरी के भव्य दीपोत्सव से सारा देश प्रकाशमान हो रहा है. इससे निकली ऊर्जा संपूर्ण भारतवर्ष में नई उमंग और नए उत्साह का संचार कर रही है. मेरी कामना है कि भगवान श्री राम समस्त देशवासियों का कल्याण करें और मेरे सभी परिवारजनों की प्रेरणाशक्ति बनें. जय सियाराम!"

बता दें कि भगवान राम की नगरी अयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव समारोह के दौरान एक ही समय में 51 घाटों पर लगभग 22.23 लाख मिट्टी के दीपक जलाए गए.

वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए आज हिमाचल प्रदेश के लेप्चा गए थे. हर साल प्रधानमंत्री मोदी सेना के साथ रोशनी का त्योहार दिवाली मनाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हिमाचल प्रदेश के लेप्चा में हमारे सुरक्षा बलों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव रहा है.

ये भी पढे़ं:- 
24 लाख दीये, साउंड एंड लेजर शो... रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव
"आप जहां हैं वहीं मेरा त्योहार है": PM मोदी ने दिवाली पर हिमाचल में सैनिकों से की मुलाकात

Advertisement

Featured Video Of The Day
S Jaishankar Meet David Lammy: ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी से मिले एस जयशंकर | NDTV India