मां ने दिव्यांग बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंका, एक दिन बाद मिला बच्चे का शव

पुलिस ने कहा, कुछ मौकों पर वह कथित तौर पर उससे "बच्चे को फेंक देने" के लिए कहा करता था. शनिवार को भी इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ और सावित्री ने कथित तौर पर अपने बेटे को काली नदी से सीधे जुड़ी एक बेकार नहर में फेंक दिया, जिसमें मगरमच्छ रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने रवि और सावित्री दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. 

कर्नाटक की 32 वर्षीय महिला ने अपने पति से झगड़े के बाद कथित तौर पर जिले के दांडेली तालुक में अपने 6 वर्षीय दिव्यांग बेटे को मगरमच्छ से भरी नदी में फेंक दिया था. बच्चे का शव एक दिन बाद नदी में से निकाला गया, पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दंपत्ति की अक्सर अपने बड़े बेटे की विकलांगता को लेकर झगड़ा होता था, जो जन्म से ही गूंगा था. दोनों का एक छोटा बेटा भी है जिसकी उम्र 2 वर्ष है.

सावित्री जो लोगों के घरों में हाउज हेल्प का काम करती है, की हमेशा उसके 36 वर्षीय पति रवि कुमार से बड़े बेटे विनोद की मूकावस्था और सुनने की क्षमता न होने को लेकर झगड़ा होता था. सावित्री ने पुलिस को बताया कि वह हमेशा उसे ताने देता था और कहता था कि तुमने गूंगे बच्चे को जन्म क्यों दिया है. सावित्री ने कहा, "इसके लिए मेरा पति जिम्मेदार है. वह बार-बार कहते थे कि बेटे को मरने दो, वह सिर्फ खाना खाता है. मैं कहती थी, उसे रहने दो. अगर मेरे पति यही कहते रहेंगे तो मेरा बेटा कितना अत्याचार सहेगा? मैं अपना दर्द कहां बांटने जाऊंगी."

शनिवार को इसी तरह की लड़ाई के बाद, सावित्री अपने बेटे को उत्तर कन्नड़ जिले में नहर के पास ले गई और उसे मगरमच्छ से भरे पानी में फेंक दिया. 

Advertisement

पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. वो मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से बच्चे को बचाने के लिए तलाशी अभियान चलाया लेकिन अंधेरा होने के कारण पुलिस बच्चे को ढूंढ नहीं पाई. पुलिस अधिकारी ने बताया, "रविवार सुबह उन्हें बच्चे का शव मिला और उसके शरीर पर गंभीर चोटों, काटने के निशान और एक हाथ भी गायब था, जिससे पता चलता है कि बच्चा मगरमच्छ के हमले का शिकार हो गया था." 

Advertisement

पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election: क्या Champai Soren ने घोपा Hemant Soren के पीठ में छुरा? सुनें जवाब