गुवाहाटी:
मेघालय के री-भोई जिले के एक सिविल अस्पताल के शौचालय में शनिवार शाम एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. हालांकि कुछ मिनट बाद ही नोंगपोह के इस सिविल अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई.
दरअसल उमडेन डिवोन की मोनालिसा लांगी को सुबह-सुबह प्रसव पीड़ा हुई. इसके बाद उसे सबसे पहले उमडेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां से महिला को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसे सुबह 4 बजे के आसपास वहां भर्ती कराया गया और शुरुआती चिकित्सा देखभाल की गई.
महिला के पति रिचर्ड रिमपिट ने कहा कि उनकी पत्नी ने शाम को फिर से गंभीर प्रसव पीड़ा की शिकायत की और उन्हें दर्द निवारक गोली दी गई, लेकिन इससे कोई मदद नहीं मिली. शाम करीब 6 बजे जब वो शौचालय में थी तो उसे प्रसव पीड़ा हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया. हालांकि नवजात जीवित नहीं बचा.
वहीं हाइनीवट्रेप इंटीग्रेटेड टेरिटोरियल ऑर्गनाइजेशन (HITO) के सिविल सोसाइटी सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की गाड़ी पर चढ़ने से रोके जाने पर क्या बोले Pappu Yadav? | EXCLSUIVE | Bihar Politics