1 year ago
नई दिल्‍ली:

Parliament Session : 17वीं लोकसभा का आख़िरी शीतकालीन सत्र शुरुआत हंगामे के बीच हुई. संसद में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताली बजाकर शानदार स्‍वागत किया. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली मानसून सत्र में भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी की ‘आपत्तिजनक' टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को गले में तख्तियां लटकाकर लोकसभा में पहुंचे जिस पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर तक स्थगित कर दी गई थी. 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 21 महत्वपूर्ण बिल पेश करने की तैयारी है. इस सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है.

सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है. सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मीडिया को संबोधित करेंगे. इधर, विधानसभा चुनाव नतीजों से निराश कांग्रेस भी सत्र से पहले 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक करेगी और सदन में अपनी रणनीति को लेकर चर्चा करेगी.

Dec 04, 2023 15:08 (IST)
Parliament Winter Session: निलंबन खत्म होने पर राघव चड्ढा ने कहा- मुझे खुशी है...
Dec 04, 2023 15:01 (IST)
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में राघव चड्ढा का का निलंबन खत्म
राज्यसभा में सोमवार को आम आदमी पार्टी सदस्य राघव चड्ढा का निलंबन समाप्त करते हुए उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दे दी गयी. चड्ढा को मानसून सत्र में 11 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था. राज्यसभा में 11 अगस्त को उच्च सदन के नेता पीयूष गोयल ने राघव चड्ढा को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव पेश किया था, जिसे सदन ने स्वीकार कर लिया था. चड्ढा पर दिल्ली राजधानी क्षेत्र (संशोधन) विधेयक, 2023 को सदन की प्रवर समिति में भेजने का प्रस्ताव करने के लिए, सदन के कुछ सदस्यों से सहमति लिए बिना ही प्रस्तावित समिति के लिए उनका नाम लेने का आरोप लगाया गया था.
Dec 04, 2023 14:56 (IST)
Parliament Session Live: हमने सिर्फ 4 सीटें मांगी थी...सपा सांसद एसटी हसन
सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि देखिए आप लोगों के भी सारे अनुमान फेल हुए, हमारे भी फेल हुए, अब हमें देखना पड़ेगा कि इतनी बड़ी हार कैसे हो गई. हमें एहसास है कि हमारे सामने जो पार्टी है. वह जीतने के लिए साम, दंड, भेद सारी चीज अपनाती है. अगर राज्यों में इंडिया गठबंधन होता, तो ज्यादा फायदेमंद होगा. हमने मध्य प्रदेश में सिर्फ चार सीट मांगी थीं, बात भी हो गई और उसके बाद जब लिस्ट आउट हुआ, तो हमारे नाम गायब हो गए. देखिए यह जनता का अपना नजरिया है कि उनका झुकाव किस ओर होता है. लडली योजना से उनको बिल्कुल फायदा हुआ है. महिलाओं का झुकाव उधर हुआ, उन्होंने कई सम्मेलन किया, इसका भी फायदा हुआ. रूलिंग पार्टी और जिसकी केंद्र में सरकार होती है, उनपर महिलाएं ज्यादा भरोसा करती हैं कि वह योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर पाएगी. उनको लगता है कि केंद्र में उनकी सरकार नहीं है, तो यह भरोसा नहीं कर सके.
Dec 04, 2023 13:54 (IST)
Parliament Winter Session Live: 'उड़ान योजना' को लगे पंख...
नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि उड़ान योजना के तहत देश भर में अब तक 1.30 लाख यात्रियों ने विमान से यात्रा की है और 2030 तक देश में कुल हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 42 करोड़ हो जाने का अनुमान है. सिंधिया ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, "उड़ान योजना के तहत 1.30 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की जिन्होंने कभी विमान में यात्रा करने के बारे में सोचा भी नहीं होगा..."
Dec 04, 2023 13:46 (IST)
Parliament Winter Session: लोकसभा में उठी किसानों की कर्जमाफी की मांग
महाराष्ट्र और पंजाब के किसानों का कर्ज माफ करने की मांग सोमवार को लोकसभा में उठाई गई. सदन में शून्यकाल के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले और कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल ने क्रमश: महाराष्ट्र और पंजाब के किसानों की 'दयनीय स्थिति' का मुद्दा उठाया और कर्जमाफी की मांग केंद्र से की.
Dec 04, 2023 13:43 (IST)
कतर में फंसे पूर्व नौसेना अधिकारियों का मुद्दा संसद में उठा
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भारत के उन पूर्व नौसेना अधिकारियों को रिहा कराने के लिए हरसंभव प्रयास करने की केंद्र सरकार से सोमवार को अपील की, जिन्हें कतर में जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई है. चौधरी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया. उन्होंने इन पूर्व नौसेना अधिकारियों के परिजनों के हवाले से केंद्र सरकार से मांग की कि वह कतर के साथ राजनयिक स्तर पर हरसंभव एवं सकारात्मक प्रयास करके उन भारतीयों को रिहा कराने का प्रयास करे.
Advertisement
Dec 04, 2023 13:33 (IST)
Parliament Winter Session Live: रिपोर्ट जब पेश होगी, तब बोलेंगे- महुआ मोइत्रा
एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा, "जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया, तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता तो हम कुछ कहते...जब वे इसे पेश करेंगे तो हम बोलेंगे."
Dec 04, 2023 13:08 (IST)
Parliament Winter Session: राज्‍यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्‍थगित
संसद के शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है. राज्यसभा में प्रश्‍नकाल चल रहा है. पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी सवालों के जवाब दे रहे हैं. इस बीच हंगामा हुआ और कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई. 
Advertisement
Dec 04, 2023 13:01 (IST)
Lok Sabha: कांग्रेस सांसदों पर बरसीं स्‍मृति इरानी
संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान एक कांग्रेस सदस्य ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का नाम लिया. इस पर स्‍मृति ने कहा- माननीय सदस्य को शायद इतनी बेचैनी इसलिए हो रही है, क्योंकि उनकी पार्टी अभी कल ही तीन राज्यों में बुरी तरह हारी है.
Dec 04, 2023 12:56 (IST)
Parliament Winter Session: महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर स्‍पीकर को अधीर रंजन का पत्र
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश करने वाली लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस सदन में चर्चा की मांग कर रहे हैं. इसके पहले कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने महुआ मोइत्रा के सदन से निष्कासन की अटकलों पर स्पीकर ओम बिरड़ा को एक पत्र लिखा. पत्र में अधीर रंजन ने कहा- निष्कासन एक गंभीर सज़ा है और इसके व्यापक प्रभाव होंगे.
Advertisement
Dec 04, 2023 12:22 (IST)
Parliament Winter Session: महुआ मोइत्रा में मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट कल होगी लोकसभा में पेश
लोकसभा में महुआ मोइत्रा में मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट कल लोकसभा में पेश की जाएगी. महुआ मोइत्रा के मुद्दे पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के सांसदों ने आज इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की. 
Dec 04, 2023 12:08 (IST)
Parliament Winter Session 2023Live: लोकसभा ने दिवंगत छह पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी
लोकसभा ने सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन छह पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक प्रकट किया और कुछ पल मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सदन की कार्यवाही आरंभ होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभा को छह पूर्व सदस्यों ताराचंद पटेल, विजय कुमार यादव, सरताज सिंह चटवाल, प्रभात सिंह चौहान, डीबी चंद्रगौड़ा और वासुदेव आचार्य के निधन के बारे में सूचना दी.
Advertisement
Dec 04, 2023 11:58 (IST)
Parliament Winter Session Live:"जनता का जो फैसला है वह सिर आंखों पर...": कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि हम योजनाएं तो लेकर आए. कर्नाटक में लेकर आए हैं... हिमाचल में लेकर आए हैं... छत्तीसगढ़ में भी लेकर आए... हम किसानों के लिए भी लेकर आए... यह हमारे लिए भी शॉकिंग है कि हमारा वोट प्रतिशत केवल एक फ़ीसदी घटा है, लेकिन क्या चूक थी, जिस वजह से हम लोगों को अपनी गारंटी बताने में सफल रहे. इसकी हम समीक्षा करेंगे, लेकिन जनता का जो फैसला है वह सिर आंखों पर...
Dec 04, 2023 11:52 (IST)
Parliament Winter Session 2023 Live updates: गले में तख्तियां लटकाकर लोकसभा में पहुंचे दानिश अली
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद दानिश अली मानसून सत्र में भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी की 'आपत्तिजनक' टिप्पणी के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सोमवार को गले में तख्तियां लटकाकर लोकसभा में पहुंचे जिस पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के करीब 10 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई.
Dec 04, 2023 11:23 (IST)
Parliament Winter Session Live: "संसद में प्‍लेकार्ड नहीं चलेंगे"
लोकसभा में महुआ मोइत्रा की रिपोर्ट के मुद्दे पर विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है. इसे लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में प्‍लेकार्ड भी दिखाए. इसे लेकर लोकसभा अच्‍छा ओम बिलड़ा ने कहा- संसद में प्‍लेकार्ड नहीं चलेंगे... इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई.
Dec 04, 2023 11:12 (IST)
Parliament Winter Session:लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्‍थगित
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे के बीच हुई है. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है. 
Dec 04, 2023 11:04 (IST)
Parliament Session: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू, ताली बजाकर हुआ पीएम मोदी का स्‍वागत
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. संसद में सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताली बजाकर शानदार स्‍वागत किया. प्रधानमंत्री के सदन में आने के बाद भाजपा के सदस्य और सरकार के कुछ मंत्री अपने स्थान पर खड़े हो गए और 'बार-बार मोदी सरकार, तीसरी बार मोदी सरकार' तथा 'एक गारंटी, मोदी की गारंटी' जैसे नारे लगाने लगे. 
Dec 04, 2023 10:31 (IST)
Parliament Winter Session 2023 Live updates: लोकतंत्र के मंदिर को मंच मत बनाइए- PM मोदी
देश में ठंड धीमी गति से बढ़ रही है, लेकिन राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है. चार राज्‍यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम उत्‍साह बढ़ाने वाले हैं. ये देश के भविष्‍य को सुनिश्चित करने वाले परिणाम हैं. उत्‍तम जनादेश के बाद संसद के मंदिर में मिल रहे हैं. मेरी सभी सांसदों से अपील है कि सकारात्‍मक विचार लेकर संसद में आइए. बाहर की पराजय का गुस्‍सा संसद में लेकर मत आइएगा. लोकतंत्र के मंदिर को राजनीति का मंच मत बनाइए. देश को सकारात्‍मकता का संदेश दें. 
Dec 04, 2023 09:49 (IST)
Parliament Winter Session 2023 Live updates: सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार- संसदीय कार्य राज्य मंत्री
संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हम विपक्ष से कहेंगे कि वह चर्चा करें... नोटिस दें. लोकसभा में स्पीकर और राज्यसभा में अध्यक्ष तय करेंगे कि किस मुद्दों पर चर्चा करना है. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार है.

Dec 04, 2023 09:30 (IST)
Parliament Winter Session 2023 Live updates:आशा है सत्र के दौरान सभी दलों के सक्रिय सहयोग मिलेगा- ओम बिरला
संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सत्र प्रारंभ होने से पहले स्पीकर ओम बिरला ने ट्वीट किया, "लोकसभा का Winter Session आज से प्रारंभ हो रहा है...  
Dec 04, 2023 09:17 (IST)
Parliament Winter Session: निशिकांत दुबे ने कहा- मेरे संसदीय जीवन का सबसे बड़ा दिन
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कहा, "आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है,आज शुरुआत माता-पिता जी का आशीर्वाद लेकर किया." बता दें कि सांसद महुआ मोइत्रा पर निशिकांत दुबे ने ही आरोप लगाए हैं. 

Dec 04, 2023 09:08 (IST)
Parliament Session Live: मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश
संसद में 'सवाल पूछने के लिए पैसे लेने' से संबंधित शिकायत पर मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है.

Dec 04, 2023 07:55 (IST)
Parliament Session Live: केंद्र सरकार का विधायी एजेंडा
केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है.
Dec 04, 2023 07:54 (IST)
Parliament Session Live: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेता संसद के अंदर और चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा से मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे.
Dec 04, 2023 07:51 (IST)
Parliament Winter Session Live: महुआ मोइत्रा में मामले में एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट टेबल होगी
महुआ मोइत्रा के निष्कासन संबंधी अचार समिति की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी. महुआ मोइत्रा को 'रिश्वत लेकर सवाल पूछने' के मामले में सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है. लोकसभा सचिवालय द्वारा प्रसारित कार्य सूची के अनुसार, आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर समिति की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखेंगे.