2 years ago

अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच ताजा संघर्ष के मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि 09 दिसंबर, 2022 को PLA गुट ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में, LAC पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया. इस झड़प में हाथापाई हुई. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं है. वहीं करीब 12:30 बजे रक्षा मंत्री राज्यसभा में इस मामले पर बयान देंगे.

LIVE UPDATES:

Dec 13, 2022 13:39 (IST)
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपना बयान पढ़ा और बाहर चले गए. वे किसी स्पष्टीकरण या चर्चा के लिए तैयार नहीं थे.
Dec 13, 2022 13:18 (IST)
राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई.
Dec 13, 2022 13:01 (IST)
सरकार झूठ कह रही है: असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चीन को लेकर पीएम डरते हैं. सेना पर भरोसा है. उसके पीछे सरकार झूठ कह रही है. पहले भी सरकार ने गलत बोला है.
Dec 13, 2022 12:31 (IST)
हमे सेना पर कोई संदेह नहीं है: शशि थरूर
विपक्ष के वॉक आउट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सरकार चीन पर कोई चर्चा कराना नहीं चाहती. हमे सेना पर कोई संदेह नहीं है. सेना की वीरता और साहस पर भरोसा है. सरकार की इच्छा शक्ति क्या है. डोकलाम के बाद क्यों नहीं बात करती. गलवान, देपसांग में क्या हुआ.

Dec 13, 2022 12:16 (IST)
झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं: रक्षा मंत्री
तवांग में हुए झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से PLA को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी केंद्र पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोटें आईं.
Dec 13, 2022 12:09 (IST)
चीन के साथ झड़प पर संसद में रक्षामंत्री ने बयान देते हुए कहा कि हमारा कोई जवान शहीद नहीं हुआ, न गंभीर रूप से घायल हुआ.
Advertisement
Dec 13, 2022 12:05 (IST)
भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता: गृह मंत्री
तवांग में हुए झड़प पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है. हमारे जवानों ने 8 की रात को और 9 की सुबह को जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं. सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया और हमारी भूमि की रक्षा की.
Dec 13, 2022 11:59 (IST)
कांग्रेस को ऐसे संवेदनशील मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए: BJP सांसद
बीजेपी के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने एनडीटीवी से कहा कि कांग्रेस भारत चीन सीमा जैसे संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रही है. यह संभव नहीं है. यह मामला बेहद संवेदनशील है और रक्षा मंत्री इस पर स्पष्टीकरण दे रहे हैं. कांग्रेस को ऐसे संवेदनशील मसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
Advertisement
Dec 13, 2022 11:46 (IST)
विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि लोकसभा में आज विपक्ष ने प्रश्नकाल नहीं चलने दिया. मैं इस कृत्य की निंदा करता हूं. संसदीय कार्य मंत्री ने साफ कहा कि रक्षा मंत्री संसद में तवांग फेसऑफ पर बयान देंगे.
Dec 13, 2022 11:27 (IST)
विपक्ष को चर्चा में भाग लेने की अनुमति दी जाए: तृणमूल
तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि रक्षा मंत्री के बयान के बाद विपक्ष को इस मुद्दे पर चर्चा में भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए.
Advertisement
Dec 13, 2022 11:10 (IST)
लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Dec 13, 2022 11:07 (IST)
राज्यसभा ने 13 दिसंबर, 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
Dec 13, 2022 10:53 (IST)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे लोकसभा और अपराह्न करीब दो बजे राज्यसभा में इस मामले पर बयान देंगे.
Dec 13, 2022 10:36 (IST)
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह संसद में आज देंगे बयान
अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सेना संघर्ष पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में बयान देंगे.
Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article