"2024 में कांग्रेस का समर्थन करेंगे, लेकिन..." : विपक्षी एकता पर ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने इससे पहले कर्नाटक में भाजपा के सत्ता गंवाने के बाद वहां के लोगों को सलाम किया था. उन्होंने हालांकि देश की सबसे पुरानी पार्टी का जिक्र करने से परहेज किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाल के वर्षों में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस में टकराव देखने को मिला है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस मजबूत स्थिति में होगी, वहां उसका समर्थन करेगी.

यह पहली बार है जब बनर्जी ने आगे की चुनावी लड़ाई में विपक्षी एकता के लिए संभावित रणनीति पर तृणमूल कांग्रेस के रुख को लेकर स्थिति साफ की है.

बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां भी कांग्रेस मजबूत है, उन्हें लड़ने दीजिए. हम उन्हें समर्थन देंगे, इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन उन्हें अन्य राजनीतिक दलों का भी समर्थन करना होगा.''

उन्होंने कहा कि हालांकि, समर्थन हासिल करने के लिए कांग्रेस को अन्य दलों का भी समर्थन करना होगा.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें उम्मीद है कि सीट बंटवारे के फार्मूले में उन क्षेत्रों में क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां वे मजबूत हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मजबूत क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए.''

बनर्जी ने इससे पहले कर्नाटक में भाजपा के सत्ता गंवाने के बाद वहां के लोगों को सलाम किया था. उन्होंने हालांकि देश की सबसे पुरानी पार्टी का जिक्र करने से परहेज किया था. हाल के वर्षों में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस में टकराव देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें-

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र 'कोमा' में : ममता सरकार पर बरसे जेपी नड्डा

विपक्षी एकता के मिशन पर नीतीश: बंगाल में ममता बनर्जी तो UP में मिला अखिलेश यादव का साथ

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India
Topics mentioned in this article