ऐन वक्त पर क्यों कैंसिल हुआ तेलंगाना में CM का शपथ समारोह? कांग्रेस मीटिंग की Inside Story

रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन का चेहरा और आवाज थे. उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वॉड्रा का समर्थन भी था. ऐसे में वो अघोषित रूप से सीएम कैंडिडेट थे.

Advertisement
Read Time: 27 mins
नई दिल्ली/हैदराबाद:

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 (Telangana Assembly Elections Result 2023) में बहुमत का आंकड़ा पार करने के दो दिन बाद भी कांग्रेस (Congress) पार्टी विधायक दल का कोई नेता नहीं चुन पाई है, जो आगे चलकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सके. इसलिए सोमवार शाम को तेलंगाना राजभवन में तय कार्यक्रम के तहत शपथ ग्रहण समारोह ऐन वक्त पर कैंसिल कर दिया गया. अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार शाम को ऐलान किया कि रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) को तेलंगाना में सीएम पद के लिए चुना गया है.

मंगलवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया. इसमें राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे. रेवंत रेड्डी 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे.

आइए जानते हैं सोमवार को ऐसा क्या हुआ, जिससे ऐन वक्त पर तेलंगाना में शपथ ग्रहण समारोह रद्द करना पड़ा:- 

तेलंगाना के राजभवन (गवर्नर हाउस) में रेड कार्पेट बिछ गया था. कुर्सियों पर सफेद कपड़े लपेटे जा चुके थे. साउंड सिस्टम और दूसरे डिवाइसेज तैयार थे. यहां तक ​​कि फूलों का भी ऑर्डर दे दिया गया था. लेकिन ऐन वक्त पर सारा इंतजाम रोकना पड़ा. क्योंकि कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में विधायक दल के नेता का नाम ही फाइनल नहीं कर पाई.

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के पूरे कैंपेन और जीत के बाद साफ हो गया था कि तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी ही सीएम फेस हैं. रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के इलेक्शन कैंपेन का चेहरा और आवाज थे. उन्हें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वॉड्रा का समर्थन भी था. ऐसे में वो अघोषित रूप से सीएम कैंडिडेट थे. हालांकि, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के मुखर नेताओं और इसके इतिहास को देखते हुए यह कभी भी इतना आसान नहीं होने वाला था. जो लोग वर्षों से पार्टी के साथ हैं, उन्होंने सोचा कि यह एकजुट होने का समय है. नेतृत्व को याद दिलाना चाहिए कि वे मूल योद्धा हैं.

कांग्रेस में रेवंत रेड्डी के खिलाफ भी आवाजें उठीं. उत्तम कुमार रेड्डी से लेकर भट्टी विक्रमार्क, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी से लेकर दामोदर राजनरसिम्हा तक... सभी अंदर ही अंदर रेवंत रेड्डी की सीएम उम्मीदवारी को नकार रहे थे. कुछ लोगों ने तो कथित तौर पर रेवंत रेड्डी की स्पष्ट उम्मीदवारी का विरोध किया.

इन नेताओं का आरोप है कि रेवंत रेड्डी ने पार्टी में यह बात फैलाई कि वह लोगों और विधायकों की सबसे पहली पसंद हैं. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने और अन्य वरिष्ठ नेताओं को डिप्टी-सीएम या बड़े विभागों वाले मंत्रियों के रूप में एडजस्ट करने के फॉर्मूले पर काम करना चाहिए. इन नेताओं ने रेवंत रेड्डी की 'अनुभवहीनता' और इस तथ्य की ओर भी इशारा किया कि वह हमेशा विपक्ष में रहे हैं, कभी सरकार में नहीं रहे.

Advertisement
रेवंत रेड्डी पार्टी के अंदर से होने वाले हमलों से अच्छी तरह वाकिफ थे. जब उन्हें राज्य कांग्रेस प्रमुख बनाया गया था, तब भी उनके कुछ सहयोगियों ने सुझाव दिया था कि उन्होंने इस पद के लिए करोड़ों की कीमत चुकाई. कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था. विधानसभा चुनाव के लिए जब उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा था, तो रेवंत रेड्डी पर उनके विरोधियों ने 'टिकट बेचने' का आरोप भी लगाया.

रेवंत रेड्डी ने अपने करीबियों को उम्मीदवार बनाने में कड़ी मेहनत की थी. वह अच्छी तरह जानते थे कि अगर उनके पास पर्याप्त संख्याबल नहीं है, तो उन्हें अपनी ही पार्टी में कोई मौका नहीं मिलेगा. अब उनके समर्थकों का कहना है कि रेवंत रेड्डी के पास करीब 42 विधायक हैं. ऐसे में उन्हें सीएम बनने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

असली संख्याबल जांचने के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के 64 विधायकों के साथ अलग-अलग मीटिंग की. इस दौरान एक फॉर्मूला तैयार करने की कोशिश हुई. आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान पर ही छोड़ा जाना था.

Advertisement

61 वर्षीय उत्तम कुमार रेड्डी हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं. उन्होंने नलगोंडा से सांसद हैं और अब तक 7 चुनाव जीत चुके हैं. पहले वह एयरफोर्स में फाइटर पायलट थे. राजीव गांधी के सहयोगी होने के कारण गांधी परिवार के करीबी माने जाते हैं. उनके करीबी एक सूत्र ने कहा, उत्तम कुमार रेड्डी सीएम बनने के लिए "सबसे योग्य" हैं.

कांग्रेस विधायक दल के पूर्व प्रमुख मल्लू भट्टी विक्रमार्क (63) दलित समुदाय के माला समूह से हैं. विक्रमार्क तीन बार विधायक रहे हैं. डिप्टी स्पीकर और विपक्ष के नेता के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह मल्लू रवि के भाई हैं. हालांकि, मल्लू रवि ने रेवंत रेड्डी को बतौर सीएम अपना समर्थन दिया है. भट्टी विक्रमार्क इस साल की शुरुआत में 1,400 किलोमीटर की यात्रा पर गए थे. लिहाजा वो अपने निर्वाचन क्षेत्र से परे पार्टी के लिए प्रचार करने का दावा कर सकते हैं.

कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी (58) करीब 35 साल की राजनीति के साथ कांग्रेस में सबसे वरिष्ठ लोगों में शामिल हैं. वह पूर्व मंत्री, चार बार विधायक और सांसद रहे हैं. उन्होंने अपने पूर्ववर्ती नलगोंडा जिले के 12 में से 11 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल की. ऐसे में वो भी सीएम की रेस में शामिल थे.

Advertisement

दामोदर राजनरसिम्ह प्रमुख मडिगा अनुसूचित जाति समूह से हैं. वह वाईएस राजशेखर रेड्डी कैबिनेट में मंत्री और किरण कुमार रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे हैं. उनका परिवार पीढ़ियों से कांग्रेस के साथ रहा है. उनका नाम भी सीएम रेस में शामिल था.

2004 में, 1500 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद वाईएस राजशेखर रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने बड़े पैमाने पर कांग्रेस को सत्ता में पहुंचाया था, लेकिन उनकी नियुक्ति को तत्कालीन राज्य कांग्रेस प्रमुख डी श्रीनिवास ने चुनौती दी थी. हालांकि, बाद में हाईकमान का फैसला अंतिम माना गया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली के Gulabi Bagh में 4 किलो सोने की लूट | Breaking News | Gold