सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों लाए जाते हैं दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच के सभी विवाद?: CJI

दिल्ली महिला आयोग के वकील गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि ये आयोग का मामला है, धनराशि नहीं है.  इस पर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि कल हमारे सामने बस मार्शल का मुकदमा आया. हम ऐसे रोज-रोज सामान्य मुकदमे नहीं सुन सकते, जिनमे कोई संवैधानिक पेंच न हो. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट के पास सुनवाई हेतु भेजा
नई दिल्ली:

Delhi vs Lieutenant Governor: दिल्ली महिला आयोग के एक मामले को सुप्रीम कोर्ट ने ये कहते हुए दिल्ली हाईकोर्ट भेज दिया कि हम हर एक मामले में ऐसे सुनवाई नहीं कर सकते. महिला आयोग का कोष यानी आर्थिक मदद रोक देने की अर्जी पर प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट आने की बजाय दिल्ली हाईकोर्ट क्यों नहीं गए? दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच होने वाले हर विवाद सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों लाए जाते हैं? हम हर एक मामले में ऐसे सुनवाई नहीं कर सकते. हम सिर्फ संवैधानिक पहलुओं पर ही सीधे सुन सकते हैं. सामान्य मामले पर नहीं.

दिल्ली महिला आयोग के वकील गोपाल शंकर नारायणन ने कहा कि ये आयोग का मामला है, धनराशि नहीं है.  इस पर प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि कल हमारे सामने बस मार्शल का मुकदमा आया. हम ऐसे रोज-रोज सामान्य मुकदमे नहीं सुन सकते, जिनमे कोई संवैधानिक पेंच न हो. 

इसके बाद कोर्ट ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग में खाली पदों को भरने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट के अनुच्छेद 226 के तहत अधिकार और न्याय क्षेत्र का हवाला देते हुए रजिस्ट्री को निर्देश देते हुए कहा कि इस याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट के पास सुनवाई हेतु भेज दिया जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-  बिहार : दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए जा रहे कैदी की गोली मारकर हत्या

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: Dubai में India VS Pakistan का महामुकाबला, सुपर संडे | Muqabla | Sports
Topics mentioned in this article