बिहार के उपचुनाव के परिणाम भाजपा के लिए चिंताजनक क्यों हैं?

इस जीत के पीछे एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम का बारह हजार से अधिक वोट लाना और उसके अलावा बीएसपी प्रत्याशी के रूप में इंदिरा यादव के आठ हजार वोट ने निर्णायक भूमिका अदा की.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
बिहार के उपचुनाव के परिणाम एक तरह से भाजपा के लिए चिंताजनक है.
पटना:

बिहार में दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल अपनी-अपनी सीट जीतने में कामयाब रहे. मोकामा राजद ने जीता तो गोपालगंज भाजपा ने. इन दोनों सीटों पर भाजपा और राजद और उससे पूर्व अब की उनकी सहयोगी जनता दल यूनाइटेड 2005 नवंबर के विधानसभा चुनाव से जीतती आ रही हैं.

मोकामा सीट पर उपचुनाव अनंत सिंह के दोषी पाये जाने के बाद अयोग्य करार होने के बाद हुआ. इस बार उनकी पत्नी नीलम देवी ने पुराने प्रतिद्वंदी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के करीबी ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को हराया. सोनम देवी, मोकामा के बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं और वह भी पूर्व में अनंत सिंह से चुनाव हार चुके हैं. इस सीट पर अनंत सिंह का जीत का सोलह हजार वोट का अंतर पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले आधा था लेकिन अनंत सिंह को अपने स्वजातीय वोट का जो भी नुकसान हुआ, उसकी भरपाई नीतीश कुमार के आधारभूत वोटर ने की. हालांकि, नीतीश इस बार उनके लिए प्रचार करने नहीं आए लेकिन प्रचार से मतदान तक सब राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी नीलम देवी की जीत तय मान कर चल रहे थे.

सबसे रोचक परिणाम गोपालगंज का रहा. जहां सहानुभूति निश्चित रूप से महागठबंधन के सामाजिक समीकरण को मात देने में सफल रहा. यहां भाजपा के विजयी प्रत्याशी के लिए उनके पति स्वर्गीय सुभाष सिंह का सामाजिक संबंध सबसे अधिक प्रभावी रहा. उनके संबंध सभी वर्ग के लोगों में था, राष्ट्रीय जनता दल ने वैश्य समाज के मोहन गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाकर पूरे उप चुनाव को रोचक बना दिया था. हालांकि, इस जीत के पीछे एआईएमआईएम के प्रत्याशी अब्दुल सलाम का बारह हजार से अधिक वोट लाना और उसके अलावा बीएसपी प्रत्याशी के रूप में इंदिरा यादव के आठ हजार वोट ने निर्णायक भूमिका इसलिए अदा की, क्योंकि ये वोट महागठबंधन का आधारभूत वोट माना जाता है और इसका छिटकना राजद के लिए महंगा सौदा साबित हुआ.भाजपा के लिए आम चुनाव में इस सीट को जीतना एक कड़ी चुनौती होगा, क्योंकि हर बार एआईएमआईएम और बीएसपी का दांव काम करेगा, कोई नहीं जानता.

Advertisement

तेजस्वी यादव भले उपचुनाव में अब तूफानी दौरा नहीं करते लेकिन उनके लिए संतोष की बात यह है कि अपने पार्टी के तमाम नेताओं के दबाव के बाबजूद उन्होंने सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार के सामने झुकने से इनकार कर दिया, जिससे भाजपा को धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण कराने की सारी योजना धरी की धरी रह गई. दूसरा वैश्य उम्मीदवार को लगातार दूसरी बार उम्मीदवार बनाकर उन्होंने संदेश दिया कि अपने आधारभूत वोटर मुस्लिम यादव से निकलकर वो सभी जातियों के लोगों को प्रत्याशी बनाने में कोई परहेज नहीं करते.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

'Long-Form Text' : ट्विटर के अगले बड़े बदलाव पर Elon Musk ने की घोषणा, पढ़ें और Update
KGF-2 के Music का भारत जोड़ो यात्रा में अनधिकृत इस्तेमाल करने पर राहुल गांधी पर केस
Drugs तस्करी में US University से MBA कर रहा छात्र गिरफ्तार, माता-पिता की है फार्मा कंपनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?