कौन है राधिका यादव, होनहार बेटी की उसके ही पिता ने गोली मारकर कर दी हत्‍या

Radhika Yadav Murder: राधिका यादव की गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे उनके घर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. राधिका पर उनके पिता ने रिवाल्‍वर से पांच गोलियां दागी और उनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Radhika Yadav Murder: राधिका यादव टेनिस की स्‍टेट लेवल की खिलाड़ी थीं. (फाइल)

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गुरुवार दोपहर उनके घर में पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे परिवार और दोस्‍त गमगीन हैं.
  • राधिका यादव एक होनहार स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी थीं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ में युगल खिलाड़ी के रूप में 113वीं रैंकिंग थी.
  • इस मामले में पिता ने रिवाल्वर से पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Radhika Yadav Murder: टेनिस प्‍लेयर राधिका यादव की गुरुवार की दोपहर को उन्‍हीं के घर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. उनकी हत्‍या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उनके पिता ही हैं. होनहार बेटी राधिका यादव ने जिस पिता का कई बार अपने खेल से नाम रोशन किया. कई बार उन्‍हें खुशी का मौका दिया, वह पिता आखिर इतना क्रूर कैसे हो गया. राधिका यादव की हत्‍या के बाद उनके दोस्‍तों और परिजनों में शोक है. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि राधिका अब उनके बीच नहीं है. उधर, पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है. 

राधिका यादव की गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे उनके घर में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. राधिका पर उनके पिता ने रिवाल्‍वर से पांच गोलियां दागी और उनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी. आनन-फानन में राधिका को अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया. 

जानिए कौन है राधिका यादव

राधिका यादव टेनिस की स्‍टेट लेवल की खिलाड़ी थीं. उन्‍होंने अपने टेनिस से कई बार अपने पिता और परिवार का नाम रोशन किया. विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में राधिका ने कई मेडल जीते. अंतरराष्‍ट्रीय टेनिस महासंघ में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में राधिका की 113वीं रैंकिंग थी. 

आखिर पिता ने ऐसा क्‍यों किया 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि राधिका की हत्‍या के आरोप में पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के प्रवक्‍ता एएसआई संदीप ने बताया कि जांच में पता चला है कि राधिका टेनिस एकेडमी चलाती थी और इसे लेकर के राधिका के पिता नाराज थे. उन्‍होंने कई बार राधिका को इस बारे में कहा था. पुलिस ने बताया कि इसी नाराजगी के चलते उनहोंने हत्‍या को अंजाम दिया. 

इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि राधिका पर उनके पिता ने पांच गोलियां चलाई, जिनमें से तीन गोलियां लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसके बाद उनकी मौत हो गई.

Topics mentioned in this article