...जब अमिताभ बच्चन की फिल्म के गीत के बोलों के जरिए PM मोदी ने विपक्ष पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड की फिल्म 'शराबी' में अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए, किशोर कुमार द्वारा गाए गए और प्रकाश मेहरा द्वारा लिखे गए गीत की पंक्तियां उद्धृत कीं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं.
नई दिल्ली:

मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से जारी हिंसा की घटनाओं को लेकर विपक्ष की ओर से संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया. उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने बॉलीवुड की फिल्म 'शराबी' में अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए, किशोर कुमार द्वारा गाए गए और प्रकाश मेहरा द्वारा लिखे गए गीत की पंक्तियां उद्धृत करते हुए विपक्ष पर ताना कसा - "डूबने वाले को तिनके का सहारा ही बहुत... दिल बहल जाए फकत इतना इशारा ही बहुत... इतने पर भी आसमां वाला गिरा दे बिजलियां... कोई बतला दे जरा ये डूबता फिर क्या करे..."

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "यह सच है कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, यह उसके (रावण) अहंकार के कारण जली थी. लोग भी भगवान राम की तरह हैं और इसीलिए आप 400 से घटकर 40 पर आ गए हैं. जनता ने दो बार पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी. लेकिन आपको तकलीफ हो रही है कि एक गरीब आदमी यहां कैसे बैठा है और यह आपको सोने नहीं दे रहा है. देश की जनता आपको 2024 में भी सोने नहीं देगी. एक समय था जब हवाई जहाज में केक काटे जाते थे जन्मदिन पर, लेकिन आज गरीबों के लिए उन हवाई जहाजों से वैक्सीन भेजी जा रही हैं..."

प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों के पास 'वरदान' है. उन्होंने खुद का जिक्र करते हुए कहा, "उनके पास एक गुप्त वरदान है. जब भी वे किसी का बुरा चाहते हैं, वह सफल हो जाता है. ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है. बीस साल बीत गए, केवल अच्छा हुआ." उन्होंने कहा, "वे (विपक्ष) जिस भी संस्थान के खिलाफ बोलते हैं, उसकी किस्मत बदल जाती है. 1991 में देश दिवालिया होने की कगार पर था. लेकिन 2014 के बाद भारत ने शीर्ष पांच में जगह बना ली. जब आप 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो हम शीर्ष तीन में शामिल होंगे."

Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा कि, ''प्लानिंग और कठोर परिश्रम की निरंतरता बनी रहेगी. जरूरत के हिसाब से इसमें नए सुधार होंगे और परफॉर्मेंस के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे. हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे. देश को भरोसा है, कि जब आप 2028 में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो देश दुनिया के शीर्ष तीन देशों में होगा.”

Advertisement

विपक्ष पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "अविश्वास और घमंड इनकी रगों में रच-बस गया..."

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024