आर्यन खान के WhatsApp चैट बताते हैं उसने ड्रग्‍स की तस्‍करी की, जांचकर्ता का दावा

ASG अनिल सिंह ने कहा, 'आर्यन खान, अरबाज़ और ड्रग पैडलर के बीच व्‍हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) भी मिले हैं. हमने यह चैट अदालत को बताए हैं, आपको भी देता हूं.. इसमें bulk quantity की बात की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
आर्यन खान की जमानत याचिका पर गुरुवार को फिर सुनवाई होगी
मुंबई:

Mumbai Drug Bust Case: 'बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बेटा आर्यन खान ड्रग्‍स की अवैध तस्‍करी (Illicit trafficking) में  शामिल था और ड्रग्‍स की खरीद और वितरण का हिस्‍सा था.' नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने मुंबई सेशंस कोर्ट में यह बात कही. दूसरी ओर, बचाव पक्ष,  शाहरुख के बेटे के वकील ने कहा कि क्रूज में ड्रग्‍स छापेमारी के दौरान आर्यन (Aryan Khan)वहां मौजूद नहीं था. उन्‍होंने कहा, 'आर्यन के पास कैश नहीं था इसलिए वो ड्रग्स खरीद नहीं सकता था. उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला इसलिए वो इसका सेवन नहीं करने वाला था.'चेक इन करने से पहले ही एनसीबी ने इन्हें हिरासत में लिया.उन्‍होंने कहा, 'आर्यन के पास कैश नहीं था इसलिए वो ड्रग्स खरीद नहीं सकता था. उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला इसलिए वो इसका सेवन नहीं करने वाला था.' आर्यन के पक्ष में दलील रखते हुए अमित देसाई ने कहा, 'पूरा मामला दोपहर 2 अक्टूबर को शुरू होता है जब मेरे क्लाइंट को एक क्रूज़ शिप में बुलाया जाता है. प्रतीक गाबा ने बुलाया था जो आर्गेनाइजर नहीं है और न ही वो गिरफ्तार हुए हैं. उनके कहने पर यह (आर्यन) वहां  पहुंचे लेकिन चेक इन करने से पहले ही एनसीबी ने इन्हें हिरासत में लिया.

अमित देसाई ने कहा, 'अरबाज़ मर्चेंट से 6 ग्राम चरस मिला, लेकिन इसमें दोनों (आर्यन और अरबाज) का नाम जोड़ा गया. आर्यन के पास से कुछ नहीं मिला.' उन्‍होंने कहा, 'मैं आर्यन पर बात करता हूं. जानकारी के आधार पर एनसीबी को पता चला कि कुछ लोग ड्रग्स का सेवन और बेचने का काम करने वाले हैं लेकिन जो जानकारी मिली, उसके आधार पर आप दे खें कि आर्यन के पास कुछ मिला ही नहीं. न उन्होंने इसका इस्तेमाल किया, न उनके पास ड्रग्स मौजूद था और न ही उन्होंने इसको बेचा. जिस जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई, वो जानकारी आर्यन के मामले में गलत साबित हुई. आर्यन के पास न ही ड्रग्‍स possession था, न ही उन्होंने इसका उपयोग किया, न कनज्‍यूम किया और न ही इसे बेचा.' दूसरी ओर, ASG अनिल सिंह ने कहा, 'यह कहना इतना आसान नहीं है कि मैंने ड्रग्स केवल मेरे अपने सेवन के लिए लिया, इसलिए ड्रग्स के जड़ तक जाने के लिए जांच शुरू है. जब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तब दूसरे रिमांड के समय हमने conspiracy की बात कही है, उसका मतलब यही है कि सभी एक डॉप्सरे से जुड़े है.अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें ड्रग peddler भी शामिल हैं. आर्यन खान, अरबाज़ और ड्रग पैडलर के बीच व्‍हाट्सएप चैट (WhatsApp Chats) भी मिले हैं. हमने यह चैट अदालत को बताए हैं, आपको भी देता हूं.. इसमें bulk quantity की बात की गई है. ज़ाहिर सी बात है कि यह केवल अपने consumption के लिए नहीं है. ऐसे दूसरे भी चैट हैं, जो मैं अदालत में नहीं पढ़ना चाहता लेकिन अंतराष्ट्रीय पैडलर से बातचीत सामने आई है जिसमें हार्ड ड्रग्स का ज़िक्र है.

उन्‍होंने (अनिल सिंह) ने कहा, 'आर्यन के पास से contraband नहीं मिला, अरबाज़ के पास से मिला. इनका कहना है कि मेरे पास से कुछ नहीं मिला, मेरे दोस्त के पास से मिला और वो भी बहुत कम मात्रा में. मामले की जांच जारी है. हम voluntary statement और पंचनामा को नज़रंदाज़ नहीं कर सकते.अरबाज़ से कॉण्ट्रा बैंड मिला है लेकिन अरबाज़ आर्यन से उसके घर पर मिला. आर्यन ने बताया कि अरबाज़ और वो अच्छे दोस्त हैं. अरबाज़ आर्यन के घर गया, वो लोग एक ही साथ में क्रूज़ गए. यह पता चला है कि आर्यन को भी जानकारी थी कि अरबाज़ के पास कॉण्ट्रा बैंड है. अगर मैं किसी के साथ सफर कर रहा हूँ, अगर उसके पास ड्रग्स है और मुझे उसकी जानकारी है तो उसका मतलाब है conscious possession है, यह possession से कम नहीं है इसलिए यह कहना सही नहीं है कि मेरे पास से कुछ नहीं मिला इसलिए मैं निर्दोष हूं.'

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* स्कूल में ज़्यादा महिला स्टाफ हो, तो झगड़े ज़्यादा होते हैं, और फिर सैरिडॉन लेनी पड़ती है : राजस्थान के मंत्री
* लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या "निंदनीय", हम "रक्षात्मक" नहीं : निर्मला सीतारमण
* ''दिल्ली में संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार, एके-47, ग्रेनेड और फर्जी पासपोर्ट बरामद

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में 10 Billion Dollars का निवेश करेगा Adani Group, पैदा होंगी 15 हजार नौकरियां
Topics mentioned in this article