अंतिम चरण के मतदान के साथ लोकसभा चुनाव पर विराम, 4 जून को आएंगे परिणाम

सातवें चरण में दोपहर 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान (LokSabha Election Voting Percentage) पश्चिम बंगाल 69.89 प्रतिशत दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में 48.86 % दर्ज किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लोकसभा चुनाव में शनिवार को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ.
नई दिल्ली:

देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर शनिवार को मतदान (LokSabha Elections 2024) हुआ. सुबह 7 बजे से ही मतदान का सिलसिला शुरू हो गया था. शाम 6 बजे तक करीब 59.15 प्रतिशत मतदान हुआ. अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोट डाले गए. लोकसभा चुनाव में मतदान का सिलसिला अब खत्म हो गया, 4 जून को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.  

सातवें और अंतिम फेज में यूपी की हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर भी वोटिंग हुई. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ा. सातवें चरण में शामिल 57 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 49.7 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. सुबह 11 बजे तक 26.3% फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था. 9 बजे तक 11.3% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

पिछले चरणों में कैसा रहा वोटिंग प्रतिशत?

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की अगर बात करें तो 63.36 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं 20 मई को पांचवें चरण में वोटिंग की स्पीड काफी धीमी रही थी. पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. वहीं चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत 69.16 प्रतिशत रहा, जो 2019 के चुनाव के इसी चरण की तुलना में 3.65 प्रतिशत ज्यादा था. तीसरे चरण में करीब 65.68 प्रतिशत, दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत और वहीं आम चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.  

Advertisement

57 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.3% मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शामिल 57 संसदीय सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.3 प्रतिशत मतदान हुआ. इन सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.7 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था.

Advertisement

शाम 5 बजे तक बंगाल में सबसे अधिक 69.89 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 57 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.34 मतदान दर्ज किया गया. शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम बिहार में 48.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की. झारखंड में 67.95, हिमाचल प्रदेश में 66.56, चंडीगढ़ में 62.80, ओडिशा में 62.46, पंजाब में 55.20 और उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Advertisement

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक 40.1 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. सातवें और आखिरी चरण में बिहार में 35.7, छत्तीसगढ़ में 40.1, हिमाचल प्रदेश में 48.6, झारखंड में 46.8, ओडिशा में 37.6, पंजाब में 37.8, उत्तर प्रदेश में 39.3, पश्चिम बंगाल में 45.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Advertisement

57 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 26.3 % मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11 बजे तक 8 राज्यों और यूटी की सभी 57 सीटों पर 26.3% फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस आखिरी चरण में सुबह 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश में 31.9 प्रतिशत दर्ज किया गया. जबकि झारखंड इस मामले में 29.6% के साथ दूसरे नंबर पर रहा. बिहार में सुबह 11 बजे तक 24.3, छत्तीसगढ़ में 25.0, हिमाचल प्रदेश में 31.9, झारखंड में 29.6, ओडिशा में 22.6, पंजाब में 23.9, उत्तर प्रदेश में 28.0, पश्चिम बंगाल में 28.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 

57 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 11.3 % मतदान

सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 11.3 % मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.9% वोटिंग हुई, पश्चिम बंगाल में 12.6 प्रतिशत मतदान हुआ,  पंजाब में सुबह 9 बजे तक 9.6% वोटिंग हुई,ओडिशा में 7.7% मतदान हुआ है. झारखंड में 12.2 प्रतिशत,  हिमाचल प्रदेश में 14.4 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 11.6%,  बिहार में 10.6 प्रतिशत मतदान सुबह 9 बजे तक दर्ज किया गया है. 

सातवें चरण में इस दिग्गजों की किस्मत दांव पर 

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, एक्ट्रेस कंगना रनौत, भोजपुरी एक्टर रवि किशन, भोजपुरी सिंगर पवन सिंह, काजल निषाद,  पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, हिमाचल प्रदेश में विक्रमादित्य सिंह, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से अफजाल अंसारी की किस्मत दांव पर है. इनकी किस्मत का फैसला 4 जून को होगा. जिन 57 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है, पिछले चुनाव (2019)  उनमें सबसे ज्यादा 25 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. इस चुनाव किसको कितनी सीटें मिलेंगी, ये तो 4 जून को ही साफ हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: 57 सीटों पर आखिरी चरण का रण, सुबह 9 बजे तक 11.3 फीसदी मतदान

Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji