पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पूर्वोत्तर की ओर जाने वाला रूट बाधित

न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के बाद पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही ठप्प हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्टेशन की जलापूर्ति वाली पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त

मंगलवार तड़के पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर गई. जिसके बाद पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाोही ठप्प हो गई है. इस घटना में स्टेशन की जलापूर्ति वाली पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रेन डिरेल की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर रेलवे के आधिकारी पहुंच गए हैं. ट्रैक को सुचारू रूप से चलाने में वक्त लगेगा.

रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम जारी

जानकारी के मुताबिक सुबह 6:26 बजे अलीपुरद्वार डिवीजन के न्यू मयनागुड़ी स्टेशन पर एक खाली मालगाड़ी के 5 वैगन पटरी से उतर गए. जिससे रेल रूट भी बाधित हो गया. जिसके बाद ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा गया है और आवाजाही की जा रही है. फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है. यह 5 लाइनों वाला स्टेशन है और इस स्टेशन पर भी जल्द ही ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी.

रविवार को दिल्ली-बठिंडा मार्ग भी रहा बाधित

इससे पहले पंजाब के बठिंडा जिले में रेल की पटरियों पर लोहे की नौ छड़ मिलीं जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा. ये छड़ें रविवार को दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर बंगी नगर के पास मिलीं. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा. अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मौके से लोहे की नौ छड़ मिली हैं.''

Advertisement

40 मिनट रुकी रही ट्रेन

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि बठिंडा से बीडब्ल्यूएल कोरी जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने इन छड़ों को देखा, जिन्हें प्वाइंट्समैन और सहायक स्टेशन मास्टर ने हटाया. उन्होंने बताया कि इस दौरान ट्रेन मार्ग पर 40 मिनट रुकी रही. अधिकारी ने बताया कि बाद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और इलाके की छानबीन की. सुराग की तलाश के लिए मौके पर और आस पास मौजूद सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई.

Advertisement

पंजाब जीआरपी मामले की जांच कर रही है. यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ बदमाशों ने रेल पटरियों पर लोहे की छड़ें रखी थीं, इस पर जीआरपी अधिकारी ने कहा कि हो सकता है कि इसके पीछे उनका हाथ हो लेकिन जांच जारी है. उन्होंने कहा कि मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Thailand Visit: बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा…Yunus से मुलाकात में पीएम मोदी की दो टूक