पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में ईमेल के जरिए CBI को मिली 50 शिकायतें

सीबीआई सूत्रों का कहना है पब्लिक से अपील के बाद 50 शिकायतें करीब मेल के माध्यम से प्राप्त हुई है. हालांकि, पहले सीबीआई इन शिकायतों को वैरिफाई करेगी, क्या ये वाकई सही शिकायतें हैं, सही मामले हैं, इनको वैरिफाई करके आगे जांच की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओ के प्रति अपराध और जमीन कब्जा जैसे मामलों में सीबीआई जांच के हाईकोर्ट के 10 अप्रैल 2024 के आदेश और सीबीआई द्वारा लोगों से शिकायत करने के लिए स्पेशल ईमेल आईडी जारी की गई थी. इस मेल आईडी पर महिलाओ और जमीन से जुड़ी तकरीबन 50 शिकायतें सीबीआई को मिली है.

सीबीआई सूत्रों का कहना है पब्लिक से अपील के बाद 50 शिकायतें करीब मेल के माध्यम से प्राप्त हुई है. हालांकि, पहले सीबीआई इन शिकायतों को वैरिफाई करेगी, क्या ये वाकई सही शिकायतें हैं, सही मामले हैं, इनको वैरिफाई करके आगे जांच की जाएगी.

संदेशखाली में महिलाओ के उत्पीड़न, ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद पहले सीबीआई ने शेख शाहजहा और उसके एसोसिट्स को गिरफ्तार किया था. इसके बाद हाईकोर्ट ने 10 अप्रैल को हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी करके कहा था कि सन्देशखाली में महिलाओ और जमीन से जुड़े अपराध के और भी मामलों की जांच सीबीआई करे. पब्लिक सीधे सीबीआई से सम्पर्क कर सकती है, जिसके बाद सीबीआई ने ईमेल आईडी जारी करके और 24 परगना के डीएम को पब्लिक नोटिस निकालकर पब्लिक से सीबीआई को शिकायत करने की अपील की थी.

बता दें कि जनवरी 2023 में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी के लिए पहुंचने के दौरान उसके समर्थकों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें कई अधिकारी घायल हो गए थे. उसके बाद से यह पूरा विवाद शुरू हुआ. टीएमसी नेता हे शाहजहां शेख संदेशखाली मामले का मुख्य आरोपी है. शाहजहां और उसके साथियों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने का आरोप है. हालांकि टीएमसी ने शाहजहां को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- 
CSDS-Lokniti Survey: मोदी सरकार के तीसरे टर्म के लिए राम मंदिर और हिंदुत्व का मुद्दा कितना मददगार?

Featured Video Of The Day
Fact Check: Anurag Thakur Bike Ride Viral Video का पूरा सच इस वीडियो में देखिए । Supriya Shrinate
Topics mentioned in this article