पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव : पहले चरण के एक चौथाई उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले

‘वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच’ (West Bengal Election Watch) नामक संस्था और ADR ने पहले चरण का चुनाव लड़ रहे सभी 191 प्रत्याशियों के हलफनामे का विश्लेषण किया है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Elections 2021) में 27 मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के आपराधिक मामलों का आंकड़ा सामने आया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) नामक संस्था की एक रिपोर्ट मुताबिक, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 191 उम्मीदवारों में से 48 प्रत्याशियों (25 प्रतिशत से कुछ अधिक) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी मुहैया कराई है. इसके अलावा इस रिपोर्ट में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता भी बताई गई है.

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 96 (50 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता कक्षा पांच से 12वीं के बीच बताई है और 92 (48 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने खुद को स्नातक बताया है. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जो डिप्लोमा धारक हैं.

पीएम मोदी इस हफ्ते बंगाल में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, कल खड़गपुर में होगी चुनावी सभा 

‘वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाच' (West Bengal Election Watch) नामक संस्था और ADR ने पहले चरण का चुनाव लड़ रहे सभी 191 प्रत्याशियों के हलफनामे का विश्लेषण किया है. रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 48 (25 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की घोषणा की है जबकि 42 (22 प्रतिशत) प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है.

रिपोर्ट में कहा गया कि 191 उम्मीदवारों में से 19 (10) प्रतिशत करोड़पति हैं. बड़ी पार्टियों में से माकपा के 18 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 10 (56 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात स्वीकार की है. इसी प्रकार भाजपा के 29 उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, जिनमें से 12 (41 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है.

''दुर्योधन, दुशासन को नहीं चाहते'': ममता बनर्जी का BJP पर ताजा 'वार'

इसके अलावा जिन प्रत्याशियों का विश्लेषण किया गया, उनमें से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 29 में से 10 (35 प्रतिशत), कांग्रेस के 6 में से 2 (33 प्रतिशत), एसयूआईसी (सी) के 28 में से 3 (11 प्रतिशत) और बसपा के 11 में से एक (9 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कबूल की है.

रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह जिन प्रत्याशियों का विश्लेषण किया गया, उनमें से माकपा के 18 में से 9 (50 प्रतिशत), भाजपा के 29 में से 11 (38 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 29 में से 8 (28 प्रतिशत), कांग्रेस के 6 में से एक (17 प्रतिशत), बसपा के 11 में एक (9 प्रतिशत) तथा एसयूआईसी (सी) के 28 में से दो (7 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने हलफनामों में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज होना स्वीकार किया है.

Advertisement

ममता बनर्जी पर कथित हमले की रिपोर्ट 2 हफ्तों में चाहती है TMC, EC के अधिकारियों से मिले पार्टी के नेता

उम्मीदवारों की वित्तीय स्थिति पर रिपोर्ट में कहा गया है कि बड़ी पार्टियों में से जिन उम्मीदवारों का विश्लेषण किया गया, उनमें से तृणमूल के 31 प्रतिशत, भाजपा के 14 प्रतिशत, माकपा के 11 प्रतिशत, कांग्रेस के 33 प्रतिशत और बसपा तथा एसयूआईसी (सी) के एक-एक उम्मीदवार ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने को घोषणा की है. रिपोर्ट में कहा गया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में खड़े प्रत्येक उम्मीदवार के पास औसतन 43.77 लाख रुपये की संपत्ति है.

Advertisement

Video : चुनाव आयोग से मिलीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, EVM से छेड़छाड़ को लेकर रखी बात

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic