राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछार हो सकती है. वहीं, बुधवार को राजधानी में गरज के साथ बौछार से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं. विभाग ने दिल्ली में 17 और 18 सितंबर को भी बरसात होने की उम्मीद जताई है.
दिल्ली में मंगलवार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में सोमवार सुबह भी हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना रहा. इस दौरान, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, किठौर, बहाजोई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.
पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित होकर सोमवार सुबह ओडिशा के तट को पार कर गया. इस प्रभाव की वजह से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को और मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है. विभाग ने बताया कि उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका है.
- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली में बारिश के मामले में बंपर रहा सितंबर, 77 साल का रिकॉर्ड टूटा
* पानी में डूबी सड़क पर भाजपा नेता ने चलाई नाव, केजरीवाल किया धन्यवाद
*
वीडियो: बाढ़ से बिगड़े हालात, पानी की तेज धार में कार बही