Weather Updates: दिल्ली-NCR में खुशनुमा रहेगा मौसम, बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. दिल्ली में 17 और 18 सितंबर को भी बरसात होने की उम्मीद जताई है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Weather Forecast Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में सामान्य तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछार हो सकती है. वहीं, बुधवार को राजधानी में गरज के साथ बौछार से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने के भी आसार हैं. विभाग ने दिल्ली में 17 और 18 सितंबर को भी बरसात होने की उम्मीद जताई है. 

दिल्ली में मंगलवार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिल्ली में सोमवार सुबह भी हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना रहा. इस दौरान, न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. 

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह देवबंद, नजीबाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ, किठौर, बहाजोई और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

Advertisement

पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में परिवर्तित होकर सोमवार सुबह ओडिशा के तट को पार कर गया. इस प्रभाव की वजह से पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश की आशंका है. विभाग ने कहा कि ओडिशा और छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को और मध्य प्रदेश में 14 सितंबर को बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान है. विभाग ने बताया कि उत्तरी कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश की आशंका है. 

Advertisement

- - ये भी पढ़ें - -
* दिल्ली में बारिश के मामले में बंपर रहा सितंबर, 77 साल का रिकॉर्ड टूटा
* पानी में डूबी सड़क पर भाजपा नेता ने चलाई नाव, केजरीवाल किया धन्यवाद
*

Advertisement

वीडियो: बाढ़ से बिगड़े हालात, पानी की तेज धार में कार बही

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article