हरियाणा पुलिस की STF ने कंबोडिया से मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को भारत प्रत्यर्पित किया है. मैनपाल बादली पर हत्या सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं और उस पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित था. मैनपाल बादली ने 2018 में परोल पर जेल से बाहर आने के बाद विदेश में जाकर अपने गैंग को संचालित किया था.