देखें VIDEO: जब मुंबई एयरपोर्ट पर कॉफी फ्लास्क से बह निकला सोना...

छड़ों, तारों तथा पाउडर की सूरत में लाया गया सोना कॉफी पाउडर की बोतलों, अंदरूनी वस्त्रों के अस्तर, जूते-चप्पलों तथा मसाले की शीशियों में छिपाकर रखा गया था, जो केन्याई महिलाओं के पास थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अधिकारी के मुताबिक, केन्याई महिलाओं के कब्ज़े से कुल 3.8 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है...
मुंबई:

मुंबई के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर केन्या से आई महिलाओं के एक समूह के कब्ज़े से कस्टम अधिकारियों ने कॉफी पाउडर की बोतलों तथा कुछ निजी वस्तुओं में छिपाकर लाया गया 3.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है. ये महिलाएं शारजाह से आई थीं, और इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सोना ज़ब्त करने से पहले अधिकारियों ने 18 केन्याई महिलाओं को चेक किया था.

छड़ों, तारों तथा पाउडर की सूरत में लाया गया सोना कॉफी पाउडर की बोतलों, अंदरूनी वस्त्रों के अस्तर, जूते-चप्पलों तथा मसाले की शीशियों में छिपाकर रखा गया था, जो इन महिलाओं के पास थीं. अधिकारी के मुताबिक, कुल मिलाकर 3.8 किलोग्राम सोना ज़ब्त किया गया है, जिसकी कीमत कुछ करोड़ है.

अधिकारी ने जानकारी दी कि एक केन्याई महिला को गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उसके पास भारी मात्रा में सोना मौजूद था, जबकि शेष महिलाओं को जाने दिया गया.

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Bihar Politics | Chhattisgarh Naxal Attack | Sambhal News