8 hours ago
नई दिल्ली:

Waqf Amendment Bill LIVE: वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पारित हो गया है. इस बिल पर लोकसभा में वोटिंग हुई, जिसमें 288 सांसदों ने इसके समर्थन में और 232 सांसदों ने विरोध में वोट दिया. लंबी चर्चा के बाद गुरुवार रात 2 बजे के बाद इसे लोकसभा में पास करवा लिया गया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी द्वारा पेश किए गए विधेयक का समर्थन करता हूं. मैं दोपहर 12 बजे से चल रही चर्चा को ध्यान से सुन रहा हूं. मुझे लगता है कि या तो निर्दोष भाव से या राजनीतिक कारणों से कई भ्रांतियां कई सदस्यों के मन में है और सदन के माध्यम से कई सारी भ्रांतियां पूरे देश में फैलाने की कोशिश की जा रही है.
लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर हो रही बहस की पल-पल की अपडेट्स पढ़ें यहां. 

Waqf Bill Updates:

Apr 03, 2025 01:58 (IST)

लोकसभा वक्फ संशोधन विधेयक पास

लोकसभा वक्फ संशोधन विधेयक पास हो गया है. 

Apr 03, 2025 01:43 (IST)

वक्फ संशोधन बिल पास होने को लेकर लोकसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी

वक्फ संशोधन बिल पास होने को लेकर लोकसभा में मतदान की प्रक्रिया जारी । इससे पहले विपक्ष द्वारा पेश किए गए संशोधन को ध्वनि मत और वोटिंग के जरिये खारिज कर दिया.

Apr 03, 2025 00:51 (IST)

वक्फ बिल पर वोटिंग, पक्ष में 288 और विरोध में पड़े 232 वोट

वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग हुई जिसमें पक्ष में 288 और विरोध में पड़े 232 वोट.

Apr 03, 2025 00:08 (IST)

वक्फ बिल पर लोकसभा में वोटिंग शुरू

वक्फ बिल पर लोकसभा में वोटिंग शुरू

Apr 03, 2025 00:04 (IST)

अल्पसंख्यकों के लिए भारत सबसे सुरक्षित : किरेन रिजिजू

अल्पसंख्यकों के लिए हिन्दुस्तान सबसे ज्यादा सुरक्षित देश है. जब पड़ोसी देशों में भी कोई समस्या हुई तो वहां के अल्पसंख्यक भी हमारे देश में आसरा मांगने आए. आप कैसे कह सकते हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सेफ नहीं है. आप बहुत गलत बातें कहते हैं, आपको आने वाली पीढ़ी भी माफ नहीं करेगी. आप अपने देश के बारे में गलत बोलते हैं.  भारत के बहुसंख्यकों की वजह भारत सेक्युलर देश है. 

Apr 02, 2025 23:58 (IST)

हर जमीन देश की जमीन - किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि आपको कलेक्टर पर भरोसा नहीं तो किस पर होगा. देश में हर जमीन देश की जमीन है, फिर चाहे वो किसी की भी हो.

Advertisement
Apr 02, 2025 23:52 (IST)

वक्फ में गैर मुस्लिम आपकी प्रोपर्टी की देख-रेख नहीं करेंगे : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि ये पूर्ण रूप से संवैधानिक है.  वक्फ में गैर मुस्लिम आपकी प्रोपर्टी की देख रेख नहीं करेंगे. आपको कई बार समझाया आप जबरदस्ती बार बार गैर मुस्लिम की बात कर रहे हैं. 

Apr 02, 2025 23:45 (IST)

ये बिल एंटी मुस्लिम नहीं : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि ये बिल मुस्लिमों के खिलाफ है. ये बिल ना ही इस्लाम विरोधी है और ना ही मुस्लिम विरोधी.

Advertisement
Apr 02, 2025 23:45 (IST)

संसद में चर्चा का जवाब दे रहे किरेन रिजिजू

Apr 02, 2025 23:40 (IST)

ये बिल पहले से हैं तो असंवैधानिक कैसे : किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा कि अगर ये बिल पहले से हैं तो ये असंवैधानिक कैसे हैं. दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी को जवाब देते हुए रिजिजू ने कही.  

Advertisement
Apr 02, 2025 23:24 (IST)

ओवैसी ने बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया : बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल

वक्फ बिल पर जगदंबिका पाल ने कहा कि असंवैधानिक काम ओवैसी ने किया है. उन्होंने बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया है. 

Apr 02, 2025 23:24 (IST)

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मैं इस कानून को नहीं मानता, उसको फाड़ता हूं

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गांधी जी के सामने जब एक ऐसा कानून लाया गया जो उनको कबूल नहीं था तो उन्होंने कहा मैं उसे कानून को मानता नहीं हूं उसको फाड़ता हूं तो मैं भी गांधी जी की तरह इस कानून को फाड़ता हूं, इसके बाद दो पन्नों के बीच जिसमें स्टेपर लगा हुआ था वह अलग-अलग कर दिए . ( Symbolic तौर पर फाड़ने का इशारा किया )

Advertisement
Apr 02, 2025 23:02 (IST)

वक्फ बिल असंवैधानिक है - असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बिल के जरिए मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी बनाने का मकसद है. ये बिल असंवैधानिक है. बीजेपी मंदिर और मस्जिद के नाम पर झगड़ा करवाना चाहती है. मैं इसमें 10 संशोधन दिए हैं.

Apr 02, 2025 22:56 (IST)

ये बिल अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन - असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन है. बीजेपी बिल पर झूठ फैला रही है.  ये बिल अनुच्छेद 14 का भी उल्लंघन है. वक्फ बोर्ड पूरी तरह से धार्मिक संस्था है.  मुसलमानों से अधिकारियों को छीना जा रहा है. इस बिल में एसटी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं.

Apr 02, 2025 22:52 (IST)

ये बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय : ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है. एक जंग का ऐलान है, हमारे मदरसों और मस्जिदों को निशाना बनाया जा रहा है. ये सरकार झूठ बोल रही है कि इससे गरीब मुसलमानों को भला होगा.मैं बिल का विरोध करता हूं. ये संविधान के 25 का उल्लंघन है.बीजेपी बोल रही है कि इस बिल से कुछ नहीं होगा, लेकिन  इस बिल से मुसलमानों के अधिकारों को छीना जा रहा है. इससे तो प्राचीन मंदिरों की हिफाजत होगी,मंदिरों की नहीं.  सरकार हमें गलत जानकारी दी रही है. 

Apr 02, 2025 22:10 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 11:30 बजे तक बढ़ाया गया

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 11:30 बजे तक बढ़ाया गया. सदन में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही है.

Apr 02, 2025 21:40 (IST)

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 10 बजे तक बढ़ाया गया

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात 10 बजे तक बढ़ाया गया. सदन में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही है.

Apr 02, 2025 21:36 (IST)

वक्फ संशोधन विधेयक पर निशिकांत दुबे

लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि अगर हिंदूओं ने वक्फ में जमीन दान की है, तो उन्हें उसमें हिस्सा क्यों नहीं दिया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा है कि गोरी, गजनवी और बाबर जैसे आक्रमणकारियों ने भारत में वक्फ की शुरुआत की थी और हिंदूओं की संपत्ति को लूटा था.

Apr 02, 2025 21:20 (IST)

वक्फ पर सांसद अरुण भारती

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि यह किसी धर्म या धार्मिक समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि मुसलमानों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए वक्फ की संपत्तियों के प्रबंधन के लिए है. लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने लोकसभा में बुधवार को ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि विधेयक का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है. 

Apr 02, 2025 19:54 (IST)

वक्फ बिल से सिर्फ अमीर मुसलमानों को दिक्कत : ओम प्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वक्फ बिल से सिर्फ अमीर मुसलमानों को दिक्कत है, क्योंकि वक्फ के नाम पर वो जमीनों पर कब्जा करके बैठे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि संशोधन के बाद जो नए कानून के प्रावधान होंगे, उनके आधार पर बुलडोजर भी चलेगा. उन्होंने कहा कि मौलाना लुटेरे हैं और इन्होंने वक्फ के नाम पर मुसलमानों की जमीनों लूटी हैं.

Apr 02, 2025 19:51 (IST)

मुसलमानों पर थोपा जा रहा है : मौलाना महमूद मदनी

जमीयत उलेमा ए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ बोर्ड अधिनियम का खुलकर विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस विधेयक को अपनी ताकत के बल पर पास कराने की कोशिश करेगी, जो मुसलमानों पर थोपा जा रहा है. मदनी ने यह भी कहा है कि जमीयत उलेमा ए हिन्द इस विधेयक का विरोध करता है और इसे स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

Apr 02, 2025 18:55 (IST)

संसद का कानून स्वीकार करना होगा : अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि यह संसद का कानून है और सभी को इसे स्वीकार करना होगा. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन में गड़बड़ी हुई. आंकड़े बताते हैं कि 1913 से 2013 तक वक्फ बोर्ड के पास 18 लाख एकड़ जमीन थी, जो 2013 से 2025 तक बढ़कर 39 लाख एकड़ हो गई है. यह बढ़ोतरी 2013 के बाद हुई है, लेकिन सवाल यह है कि किसकी इजाजत से यह जमीन बेची गई. अमित शाह ने यह भी बताया कि केरल और देश के चर्चों ने इस बिल का समर्थन किया है.

Apr 02, 2025 18:43 (IST)

29 हजार एकड़ भूमि वक्फ की बिजनेस के उपयोग के लिए किराए पर दी गई: गृह मंत्री अमित शाह

Apr 02, 2025 18:42 (IST)

ऐसे मामलों के लिए राजस्व अधिकारी जिम्मेदार होता है... अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि कलेक्टर को अधिकार क्यों दिया गया है. मुझे बताइए, हमारे देश में जब किसी मंदिर को जमीन अधिग्रहण करने की ज़रूरत होती है, तो ज़मीन का स्वामित्व कौन तय करता है? सभी जानते हैं कि कलेक्टर ही तय करता है. ऐसे मामलों के लिए राजस्व अधिकारी ज़िम्मेदार होता है. इसलिए, अगर सवाल है कि जमीन का कोई टुकड़ा वक्फ का है या नहीं, तो कलेक्टर को इसकी पुष्टि क्यों नहीं करनी चाहिए? इसमें क्या आपत्ति है? 

Apr 02, 2025 18:40 (IST)

मुतवल्ली उनके समुदाय से होगा : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज भी यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि वक्फ, जो हमारे मुस्लिम भाइयों द्वारा धार्मिक गतिविधियों के लिए दान के माध्यम से बनाया गया एक ट्रस्ट है, उसमें सरकार द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. मुतवल्ली उनके समुदाय से होगा, वाकिफ उनका होगा और वक्फ भी उनका होगा.

Apr 02, 2025 18:37 (IST)

'देश तोड़ दोगे आप लोग..': गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

Apr 02, 2025 18:36 (IST)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वक्फ अधिनियम और बोर्ड 1995 में लागू हुआ. गैर-मुस्लिमों को शामिल करने के बारे में सभी तर्क वक्फ में हस्तक्षेप के बारे में हैं. सबसे पहले, कोई भी गैर-मुस्लिम वक्फ में नहीं आएगा. इसे स्पष्ट रूप से समझें. धार्मिक संस्थानों का प्रबंधन करने वालों में किसी भी गैर-मुस्लिम को शामिल करने का कोई प्रावधान नहीं है. हम ऐसा नहीं करना चाहते हैं . यह एक बहुत बड़ी गलत धारणा है कि यह अधिनियम मुसलमानों के धार्मिक आचरण में हस्तक्षेप करेगा और उनके द्वारा दान की गई संपत्ति में हस्तक्षेप करेगा. यह गलत धारणा अल्पसंख्यकों में अपने वोट बैंक के लिए डर पैदा करने के लिए फैलाई जा रही है.

Apr 02, 2025 18:29 (IST)

'वक्फ में कोई गैर इस्लामिक सदस्य आएगा ही नहीं': वक्फ बिल पर बोले गृह मंत्री अमित शाह

Apr 02, 2025 18:27 (IST)

विपक्षी दल देश तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं : अमित शाह

अमित शाह ने कहा है कि विपक्षी दल देश तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और वक्फ में गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा जाएगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि वक्फ में पैसे की चोरी हो रही है और इसके उदाहरण भी दिए हैं. उन्होंने बताया कि 2014 में चुनाव के दौरान रेलवे की भूमि को वक्फ के नाम पर घोषित कर दिया गया था और गांवों पर भी वक्फ ने कब्जा कर लिया था. इसके अलावा, तमिलनाडू में 1500 साल पुराने मंदिर की जमीन पर भी वक्फ ने कब्जा कर लिया था.

Apr 02, 2025 18:17 (IST)

सरकारी संपत्ति का दान नहीं हो सकता: अमित शाह

अमित शाह ने वक्फ बिल पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वक्फ एक अरबी शब्द है जिसका इतिहास कुछ हदीसों से जुड़ा मिलता है. उन्होंने बताया कि वक्फ का अर्थ अल्लाह के नाम पर संपत्ति का दान करना है, जो इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर के समय में अस्तित्व में आया था. उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ एक प्रकार का चैरिटेबल एंडोरमेंट है, जहां व्यक्ति पवित्र दान करता है, लेकिन दान केवल उसी चीज का किया जा सकता है जो हमारा है, न कि सरकारी संपत्ति या किसी दूसरे की संपत्ति का.

Apr 02, 2025 18:06 (IST)

वक्फ संशोधन विधेयक पर केसी वेणुगोपाल

लोकसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए. आप कानून को जबरन थोप रहे हैं. यह इस तरह का कानून है. आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए. संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं. बिल्कुल भी समय नहीं है.

Apr 02, 2025 18:00 (IST)

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर अरुण भारती

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर लोजपा (रा.वि.) सांसद अरुण भारती ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान अलग-अलग समय पर वक्फ विधेयक पेश किए गए. लेकिन वास्तविकता यह है कि पारदर्शिता और जवाबदेही में लगातार गिरावट आई, जिससे भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आए.

Apr 02, 2025 17:47 (IST)

नेता सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला

वक्फ संशोधन विधेयक पर आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुद को अल्पसंख्यक समाज का हितैषी बताती है, लेकिन उनके पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है. सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि यह विधेयक संविधान के मूल्यों के खिलाफ है और बीजेपी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

Apr 02, 2025 17:27 (IST)

यहां बाबा साहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं' वक्फ बिल पर लोकसभा में बोले अनुराग ठाकुर

Apr 02, 2025 17:25 (IST)

भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए : अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह विधेयक नहीं बल्कि उम्मीद (एकीकृत वक्फ प्रबंधन सशक्तिकरण, दक्षता और विकास) है. इस उम्मीद में सशक्तिकरण, दक्षता और विकास है. इसे देखते हुए देश के लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया, चर्च ऑफ भारत, केरल काउंसिल ऑफ चर्चेस और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल, ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जैसे कई संगठनों ने इसका समर्थन किया है. मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं. वक्फ में संशोधन करने का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. इसे खत्म करने और संशोधित करने का समय आ गया है. भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए. क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था 'खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही'.

Apr 02, 2025 17:20 (IST)

वक्फ की जमीन में घोटाले का आरोप : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने वक्फ की जमीन में घोटाले का आरोप लगाया है, जिसमें कर्नाटक में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम शामिल है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की जमीन थी, वे अब धक्के खा रहे हैं और वक्फ के नाम पर कई लोगों की जमीन छीनी गई है. लालू यादव ने भी आरोप लगाया था कि पटना के डाकबंगले की जमीन वक्फ बोर्ड ने हड़प ली थी.

Apr 02, 2025 17:10 (IST)

यह बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा है कि उनकी सरकार ने एक महत्वपूर्ण कानून में बदलाव किया है, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों की भलाई हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह विधेयक कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का अंत करेगा. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर भी बात की, जिसमें मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाया गया है. इसके अलावा, मोदी सरकार में सीएए कानून बनाया गया है, जो कि एक महत्वपूर्ण कदम है.

अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने वोट बैंक के लिए संविधान का सौदा किया है. लेकिन अब इस बिल से लोगों को न्याय मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को न्याय मिल रहा है तो इसका विरोध करने का कोई कारण नहीं है. यह बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं है.

Apr 02, 2025 17:03 (IST)

यहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान चलेगा : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां कह दिया जाता है कि यह वक्फ की जमीन है, वह जमीन वक्फ की हो जाती है, और लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस फिर से भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन यहां बाबा साहेब अम्बेडकर का संविधान चलेगा. यह साफ संदेश है कि मोदी जी के राज में देश में कानून ही रहेगा. उन्होंने कहा कि यह हिन्दुस्तान है, पाकिस्तान या तालिबान नहीं... यहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर का संविधान चलेगा.

Apr 02, 2025 16:49 (IST)

UBT ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया : श्रीकांत शिंदे

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि शिवसेना और मेरे नेता एकनाथ शिंदे की ओर से, मैं इस विधेयक का पूर्ण समर्थन करता हूं. यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण दिन है. पहले अनुच्छेद 370, फिर ट्रिपल तलाक और CAA, और अब यह विधेयक गरीबों के कल्याण के लिए इस सदन में लाया गया है. उनका (UBT के अरविंद सावंत) भाषण सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. यह बहुत चौंकाने वाला था. मैं UBT से एक सवाल पूछना चाहता हूं, उन्हें अपनी अंतरात्मा से पूछना चाहिए कि क्या वे आज बालासाहेब (ठाकरे) जीवित होते तो भी यही बोलते? आज यह स्पष्ट है कि UBT आज किसकी विचारधारा को अपनाकर इस विधेयक का विरोध कर रही है. उनके पास अपनी गलतियों को सुधारने, अपने इतिहास को फिर से लिखने और अपनी विचारधारा को जीवित रखने का सुनहरा अवसर था. लेकिन UBT ने पहले ही उनकी विचारधारा को कुचल दिया. अगर बालासाहेब आज यहां होते और UBT का असहमति नोट पढ़ते, तो उन्हें बहुत दुख होता.

Apr 02, 2025 16:46 (IST)

जिस पार्टी का लोकसभा में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं.... डीएमके सांसद ए राजा

 द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने बुधवार को वक्फ संशोधन विधेयक का कड़ा विरोध किया और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विडंबना यह है कि जिस पार्टी का लोकसभा में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है, वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने जा रही है. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान बोलते हुए डीएमके सांसद ए राजा ने कहा, "विडंबना यह है कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा एक ऐसी पार्टी करने जा रही है, जिसमें मुस्लिम समुदाय का कोई सदस्य नहीं है.

Apr 02, 2025 16:43 (IST)

वक्फ धार्मिक संस्था नहीं वैधानिक संस्था है : रविशंकर प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी सांसद रविशंकर प्रसाद ने वक्फ को धार्मिक संस्था के बजाय ‘‘वैधानिक संस्था’’ करार देते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि मौजूदा कानून में संशोधन के जरिये यदि पिछड़े मुसलमानों को भी इसमें जगह देने की बात कही जा रही है तो इसमें विपक्षी दलों को क्या परेशानी है उन्होंने वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि देश में वक्फ की आठ लाख संपत्ति है, लेकिन इनमें से कितने पर स्कूल, अस्पताल बने, कौशल विकास केंद्र खोले गए, अनाथालय बने और विधवाओं या बेटियों को सिलाई-कढ़ाई सिखाने की व्यवस्था की गई?

Apr 02, 2025 16:13 (IST)

नीतीश कुमार ने 20 सालों में मुसलमानों के लिए काफी काम किया ': संसद में बोले ललन सिंह

Apr 02, 2025 16:04 (IST)

कांग्रेस ने मुसलमानों ने क्या किया : ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 20 सालों में मुसलमानों के लिए काम किया है, खासकर भागलपुर दंगा के पीड़ितों को न्याय दिलाने में. कांग्रेस ने आजादी के बाद मुसलमानों के हित में क्या काम किए हैं. सिर्फ वोट लिए गए. ललन सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी के समर्थन से बिहार में मुसलमानों के लिए काम किया गया है. 

Apr 02, 2025 15:58 (IST)

मुस्लिम विरोधी धारणा बनाई जा रही है : ललन सिंह

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि जब से यह विधेयक सदन में पेश किया गया है, तब से यह धारणा बनाई जा रही है कि यह मुस्लिम विरोधी है. वक्फ ट्रस्ट धर्मिक नहीं है और इसका उद्देश्य सभी वर्गों के लोगों के साथ न्याय करना होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के हित में अच्छा काम किया है, और देश की जनता उन्हें पसंद करती है. इसलिए पीएम मोदी समाज के हर तबके के लिए काम कर रहे हैं और देश के मुसलमानों के लिए भी काम हो रहा है. ललन सिंह का मानना है कि इस विधेयक के पारित होने से लोगों को वक्फ से कब्जा हटाने में मदद मिलेगी.

Apr 02, 2025 15:47 (IST)

लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा... अमित शाह

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के विचार-विमर्श करने की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय संसद की समितियां केवल ठप्पा लगाती थीं, लेकिन आज वे लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा करके परिवर्तन करती हैं. लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए प्रस्तुत किया गया तो आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने दावा किया कि विधेयक में संसद की संयुक्त समिति के प्रावधान शामिल किए गए हैं जो नियम एवं प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रिमंडल ने सबसे पहले इस संबंध में एक विधेयक को मंजूरी दी थी जिसे पूर्व में सदन के सामने रखा गया था.

Apr 02, 2025 15:46 (IST)

लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा... अमित शाह

वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति के विचार-विमर्श करने की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की सरकार के समय संसद की समितियां केवल ठप्पा लगाती थीं, लेकिन आज वे लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा करके परिवर्तन करती हैं. लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को चर्चा और पारित कराने के लिए प्रस्तुत किया गया तो आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन ने दावा किया कि विधेयक में संसद की संयुक्त समिति के प्रावधान शामिल किए गए हैं जो नियम एवं प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार के मंत्रिमंडल ने सबसे पहले इस संबंध में एक विधेयक को मंजूरी दी थी जिसे पूर्व में सदन के सामने रखा गया था.

Apr 02, 2025 15:26 (IST)

Waqf Amendment Bill Live: गौरव गोगोई बोले- यह आपकी फूट डालो और राज करो की नीति

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "आप (सरकार) क्या संदेश देना चाहते हैं? जिस समुदाय ने भारत की आज़ादी के लिए लड़ाई लड़ी, जिस समुदाय ने 1857 में मंगल पांडे के साथ अपने प्राणों की आहुति दी, आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं? जब आप अंग्रेजों को दया याचिकाएँ लिख रहे थे, जब आप लोग भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नहीं कर रहे थे, उस समुदाय ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन किया था... आप उस समुदाय की छवि को धूमिल करना चाहते हैं जिसने 1924 में जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत को पूरी तरह से खारिज कर दिया था? यह आपकी फूट डालो और राज करो की नीति है. हमारे लिए राष्ट्रवाद का मतलब है एकजुट होना..."

Apr 02, 2025 15:03 (IST)

वक्फ बिल पर क्या कुछ बोले कल्याण बनर्जी

लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, "ममता बनर्जी के नेतृत्व में एआईटीसी की ओर से मैं इस विधेयक का पुरजोर विरोध करता हूं. मेरे भाषण की भावना है 'तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा. इंसान की औलाद है इंसान बनेगा'..."

Apr 02, 2025 14:51 (IST)

अब सेंट्रल और स्टेट वक्फ काउंसिल में कितने गैर मुस्लिम, कितनी महिलाएं होंगी, किरेन रिजिजू ने संसद में बताया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ वही बना पाएगा जिसने 5 साल इस्लाम की प्रैक्टिस की हो. वक्फ में कौन कौन रहेगा. इस पर भी उन्होने बताया कि वक्फ काउंसिल में 4 गैरमुस्लिम भी शामिल रहेगा. इसमें से दो महिलाएं भी रहेंगी.

Apr 02, 2025 14:43 (IST)

Waqf Amendment Bill पेश होने के बाद Parliament में Gaurav Gogoi-Kiren Rijiju की तगड़ी बहस

Apr 02, 2025 14:31 (IST)

वक्फ बिल पर चर्चा में अखिलेश की बड़ी बातें

  • मुसलमानों की बातें नहीं सुनी जा रही. ये देश तो मिली-जुली संस्कृति से ही चला है.
  • वक्फ बिल आखिरकार उम्मीद कैसे है, हमें तो ये ही समझ नहीं आ रहा है.
  • महाकुंभ में सबकी आस्था है, कुंभ कोई पहली बार नहीं हुआ. बीजेपी ने ऐसा प्रचार किया कि 144 सालों के बाद पहली बार हो रहा है.
  • लोग घरों से निकल पड़े. सरकार ने 100 करोड़ की तैयारी का दावा किया लेकिन ऐसी तैयारी नहीं थी, जैसे वहां लोगों की जान गई.
  • आप डिजिटाइलेशन कर रहे हैं. डेटा मेपिंग कर जमीनों के रिकॉर्ड ठीक करेंगे. ये बताइए कि महाकुंभ में किनकी जान गई.
  • जो 1000 हिंदू खो गए, वो अभी तक नहीं मिले आखिर उनकी सूची कहां है.

Apr 02, 2025 14:27 (IST)

बिहार चुनाव देखूंगा कि बीजेपी वहां कितनी महिलाओं को टिकट देगी...; वक्फ बिल में दो महिलाओं को मेंबर बनाने पर अखिलेश का तंज

सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि वक्फ बोर्ड में दो महिलाओं को मेंबर बना दिया है, बिहार में चुनाव है तो मैं भी देखूंगा कि बीजेपी वहां कितनी महिलाओं को टिकट देगी.

Apr 02, 2025 13:59 (IST)

वक्फ बिल पर चर्चा में तीन तलाक का बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने क्यों किया जिक्र

भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज में मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड पर कुछ कहना चाहता हूं जब सुप्रीम कोर्ट में जब तीन तलाक पर सुनवाई चल रही थी. तब मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने कहा कि आप फैसला मत करिए. हम एक निकाहनामा बनाएंगे और इसे पूरे देश में घुमाएंगे कि निकाह करते समय तीन तलाक नहीं दोंगे ये शर्त रखेंगे. जब कानून बना तो मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने पूरे देश में लोगों को उकसाने का काम किया.

Apr 02, 2025 13:55 (IST)

आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हो... जिन्ना का जिक्र कर जब भड़क गए गौरव गोगोई

वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुस्लिम कौम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. गोगोई ने कहा, ' उस कौम को जिसने भारत की आजादी की लड़ाई लड़ी है आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. 2 लाख उलेमा शहीद हुए आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. जिसने भारत छोड़ो आंदोलन में साथ दिया, आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. जिसने अंग्रेजों के बांटो और राज करो को खारिज किया आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हैं. आप उस कौम पर दाग लगाना चाहते हो जिसने जिन्ना की दो राष्ट्र के विचार को खारिज किया.

Apr 02, 2025 13:52 (IST)

बिल में संशोधन होना चाहिए, लेकिन नहीं होना चाहिए...; वक्फ बिल पर विपक्ष पर रविशंकर प्रसाद का निशाना

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वक्फ बिल में संशोधन होना चाहिए, लेकिन नहीं होना चाहिए. ये दोनों तर्क कैसे चलेंगे. पहले संविधान की बात कर लेते हैं. आज कल लाल किताब बहुत घूमती है. जब भी कोई विषय होता है तो संविधान की लाल किताब दिखाते हैं, मैं संविधान की हरी किताब लाया हूं दिखाने के लिए.

Apr 02, 2025 13:49 (IST)

इनका मकसद है कि देश में मसला बढ़ें...; वक्फ बिल पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

  • हमें संशोधन से कोई परहेज नहीं लेकिन ये ऐसा हो जिससे हमें मदद हो. आज डिजिटाइजेशन की बात करते हैं, उसके लिए हमने पहले ही पोर्टल खोल दिया है.
  • डिजिटाइजेशन हो रहा है, माना कि उसमें कुछ खामी है, अब उसे ठीक करिए. आप वो काम तो नहीं कर पा रहे. आप ना काम करिए.
  • लेकिन इनका मकसद है कि देश में मसला ओर बढ़े, ये बिल हमारे देश की अखंडता, सम्मान, मूल्य, अल्पसंख्यकों के सम्मान के विरोध में है.

Apr 02, 2025 13:36 (IST)

राज्य सरकार की पावर कम करने की कोशिश...; वक्फ बिल पर गौरव गोगोई

  • ये राज्य सरकार की पावर को कम करने का काम कर रहे हैं. सेक्शन 109 में भी कटौती करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • ये चुनाव की प्रक्रिया को हटाना चाहते हैं और ये इसमें सुधार की बात कर रहे हैं. भ्रम फैलाया जा रहा है कि हाई कोर्ट की भूमिका नहीं.
  • आप पैरेंट एक्ट पढ़िए, इसमें सब लिखा गया है. अगर कहीं अन्याय हुआ है. चाहे जहां हो तो सेंट्रल के पास पावर है.
  • कहीं अगर नाइंसाफी हो तो सेक्शन के द्वारा आप स्टेट बोर्ड को साफ तौर पर डायरेक्शन दे सकते हो. 

Apr 02, 2025 13:31 (IST)

वक्फ बिल के विरोध में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने क्या कुछ कहा-

  1. इनको भ्रम फैलाना है कि वर्तमान का एक्ट महिलाओं के खिलाफ है. लेकिन कानून में पहले से ही ये प्रावधान है. चाहे विधवा का सरंक्षण हो या फिर समर्थन देना हो
  2. जो रेवेन्यू आना चाहिए, उसे घटा दिया गया. क्यों गिराया क्या आप नहीं चाहते कि वक्फ बोर्ड अच्छे से चले और उसमें नई टेक्नोलॉजी आए.
  3. वक्फ बोर्ड और ट्रिब्यूनल अच्छी तरह से चलें लेकिन इन्होंने इसे कमजोर करने के लिए घटा दिया, जिसे बढ़ाया जाना चाहिए था.
  4. ये क्लोज को क्यों कमजोर कर रहे हैं, सिर्फ भ्रम फैलाना है. इनकी मंशा कुछ और है. आज ये हो रहा है, कल दूसरे समुदायों की जमीन पर इनकी नजर जाएगी.
  5. संशोधन की जरूरत है, जरूरत नहीं है ये मैं नहीं कहता हूं. इन्होंने ऐसे संशोधन लाए, इससे और मसले बढ़ जाएंगे.

Apr 02, 2025 13:26 (IST)

ये हिंदू थोड़े ही है...: जब गौरव गोगोई के बीच में बोले अखिलेश यादव

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि  आज देश में अल्पसंख्यंकों की ऐसी दशा हो गई कि आज सरकार को अपना धर्म का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा. हालांकि इस बीच अखिलेश यादव ये कहते हुए आए कि ये हिंदु थोड़े ही है. 

Apr 02, 2025 13:22 (IST)

यह किसी के जमीन छीनने या उसकी प्रॉपर्टी को हड़पने का कानून नहीं; वक्फ बिल की बड़ी बातें

  • जो प्रॉपर्टी रजिस्टर्ड हो चुकी है, उस पर कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. 
  • यह किसी के जमीन छीनने या उसकी प्रॉपर्टी को हड़पने का कानून नहीं है
  • जो प्रॉपर्टी विवादित है, जो कोर्ट में पेडिंग है, उसमें सरकार कुछ नहीं करेगी
  • वक्फ उसी प्रॉपर्टी को किया जा सकता है, जो किसी का सौ फीसदी अपना हिस्सा है. बच्चों और महिला का अधिकार नहीं छीन सकते.
  • कलेक्टर से ऊपर कोई अधिकारी वह देखेंगे कि सरकारी जमीन और विवाद जमीन करेंगे. 
  • देश के आदिवासियों के हित को देखते हुए शेड्यूल 5 और शेड्यूल 6 में वक्फ प्रॉपर्टी क्रिएट नहीं कर सकते हैं. 
  • वक्फ ट्राब्यूनल में 3 सदस्य होंगे.उनका कार्यकाल 6 साल का होगा.   

Apr 02, 2025 13:18 (IST)

जब सदन में गौरव गोगोई ने उठ किरेन रिजिजू को टोका, जानें फिर क्या हुआ

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि जो इन्होंने 2013 यूपीए सरकार के संदर्भ में कहा, वो पूरा का पूरा झूठ है,  उसे साबित किया जाए. बार-बार इन्होंने आरोप लगाए. बार-बार इन्होंने भ्रम फैलाया.

Apr 02, 2025 13:14 (IST)

क्यों उछल रहे हो... वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए रिजिजू ने संसद में क्या बताया

वक्फ बिल पेश करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 2013 में वक्फ में ऐसे बदलाव किए गए जिससे यह बदलाव जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि वक्फ में तत्कालीन यूपीए सरकार ने ऐसे बदलाव किए कि मौजूदा संसद तक पर वक्फ ने दावा किया था. अगर मोदी सरकार न आती तो बहुत संभव है कि डिनोटिफाई की गई बाकी संपत्तियों की तरह संसद की यह भूमि भी होती. जानिए रिजिजू ने क्या क्या कहा...

Apr 02, 2025 13:13 (IST)

राजनाथ भी मुस्कुरा गए... रिजिजू ने जब वक्फ की दौलत पर दिया 'रेल की पटरी' वाला गजब तर्क

वक्फ के पास देश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा जमीन है. मैं इसे सुधारना चाहता हूं, हम सब ट्रेन में चलते हैं. हजारों किलोमीटर तक रेल की पटरियां बिछी है. स्टेशन बना हुआ है. वो रेलवे की प्रोपर्टी थोड़े ही है, वो तो सब देश का है. वक्फ प्रोपर्टी प्राइवेट प्रोपर्टी होती है. दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी हिंदुस्तान के ही पास है.

Apr 02, 2025 13:08 (IST)

किरेन रिजिजू ने समझाया आखिर क्यों वक्फ बोर्ड में गैर मुसलमान ना होने की मांग गलत

रिजिजू ने कहा कि कई अच्छे सुझाव हमारे पास है, जिन्हें हमने नोट करके रखा है. जिन्हें तो भारतीय नागरिक होने के नाते यहां है. अगर मेरा यहां का कोई नागरिक कहेगा कि रिजिजू यहां नहीं आ सकता तो कैसे चलेगा क्योंकि हमारा और तुम्हारा धर्म अलग है. लेकिन बतौर एमपी तो मैं जा ही सकता हूं. उसी प्रकार से ट्रस्ट को चलाता है चैरिटी कमिश्नर. ट्रस्ट वाला कैसा कहेगा कि ट्रस्ट कमिश्नर मेरी जात से ही होना चाहिए. चैरिटी कमिश्नर तो गवर्नेंस संभालने के लिए है. उसी तरह आप कैसे कह सकते हैं कि मेरा वक्फ प्रोपर्टी को देखने के लिए गैर मुसलमान नहीं हो सकता है, इस पर गहराई से सोचिए.

Apr 02, 2025 12:59 (IST)

वक्फ में दूसरा सबसे बड़ा संशोधन

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस को सुनाते हुए कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने चुनाव से ठीक पहले 5 मार्च 2014 को दिल्ली में 123 प्राइम प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दिया था. कांग्रेस को लगा कि इससे वोट मिल जाएंगे. लेकिन कांग्रेस उसके बाद भी चुनाव हार गई. रिजिजू ने कहा कि वक्फ वही बना पाएगा जो 5 साल इस्लाम की प्रैक्टिस की हो. वक्फ में कौन कौन रहेगा. इस पर भी उन्होने बताया कि वक्फ काउंसिल में 4 गैरमुस्लिम भी शामिल रहेगा. इसमें से दो महिलाएं भी रहेंगी.

Apr 02, 2025 12:58 (IST)

वक्फ में पहला बड़ा बदलाव क्या हुआ, रिजिजू ने बताया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ बोर्ड के प्रावधान का किसी मस्जिद, किसी मंदिर किसी धार्मिक स्थल की व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं है. यह प्रॉपर्टी के मैनेजमेंट का मामला है. कोई मुसलमान अपना जकात देता उसका हम पूछने वाले कौन होते हैं. सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. यह सिर्फ प्रॉपर्टी के मैनेजमेंट का मामला है.

Apr 02, 2025 12:51 (IST)

वक्फ बिल पर रिजिजू की कही बड़ी बातें

  1. कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति की, सबको वक्फ संशोधन बिल का स्वागत करना चाहिए.
  2. वक्फ बोर्ड में शिया-सुन्नी सभी रहेंगे. इतना ही ही नहीं बल्कि वक्फ बोर्ड में महिलाएं भी रहेंगी.
  3. वक्फ बोर्ड में 10 मुसलमान सदस्य होंगे. मुसलमानों के दान से सरकार का लेना-देना नहीं.
  4. दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ प्रोपर्टी सिर्फ हिंदुस्तान में ही है तो हमारे यहां का मुसलमान गरीब क्यों
  5. वक्फ बोर्ड में दो महिलाएं भी जरूर होंगी. जिससे सभी की भागीदारी बनी रहेगी.
  6. इस प्रोपर्टी से लोगों को भला क्यों नहीं हुआ. लोगों के भले के लिए वक्फ बिल जरूरी

Apr 02, 2025 12:43 (IST)

क्यों उछल रहे हो... वक्फ बिल क्यों लाए, जानिए रिजिजू ने संसद में क्या बताया

बिल पेश करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 2013 में वक्फ में ऐसे बदलाव किए गए, जिससे यह बदलाव जरूरी हो गया था. उन्होंने कहा कि वक्फ में तत्कालीन यूपीए सरकार ने ऐसे बदलाव किए कि मौजूदा संसद तक पर वक्फ ने दावा किया था. अगर मोदी सरकार न आती तो बहुत संभव है कि डिनोटिफाई की गई बाकी संपत्तियों की तरह संसद की यह भूमि भी होती. जानिए रिजिजू ने क्या क्या कहा.   

  • 2013 में बदलाव हुआ कि देश में कोई भी आदमी चाहे वह किसी भी धर्म का हो वक्फ क्रिएट कर सकता है.
  • उसमें बदलाव कर कोई भी वक्फ का प्रावधान उस समय यूपीए सरकार ने किया
  • शिया बोर्ड में शिया और सुन्नी बोर्ड में सुन्नी ही रहेंगे. बोर्ड में उसकी के लोग रहेंगे यह प्रावधान किया गया.
  • प्रावधान लगाया गया कि वक्फ का प्रावधान देश के ऊपर किसी भी कानून से ऊपर रहेगा. देश में ऐसा कैसे चल सकता है.
  • 2013 में यह बिल जबरन पास करवाया गया. यूपीए सरकार ने 123 प्रॉपर्टी इस सदन को भी वक्फ क्रिएट कर 1970 में दिल्ली के अंदर केस चल रहा था. 
  • इन प्रावधानों के बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दिल्ली की 123 प्रॉपर्टी पर दावा किया. यूपीए सरकार ने डिनोटिफाइ कर उसे वक्फ को दे दी.  
  • अगर यूपीए सरकार रहती थी न जाने कौन कौन सी प्रॉपर्टी वक्फ को सौंप दी जाती.

Apr 02, 2025 12:34 (IST)

वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान किरेन रिजिजू का दिखा शायराना अंदाज

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उन्हें आशा है कि बिल पर विरोध करने वालों के दिल भी बदलेंगे. उन्होंने शायर इमाम आजम का शायर सुनाते हुए कहा. किसी की बात कोई बद-गुमाँ न समझेगा. ज़मीं का दर्द कभी आसमाँ न समझेगा. 

Apr 02, 2025 12:32 (IST)

संसद को भी क्लेम किया जा रहा था...; वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि साल 2013 में मुझे भी बहुत ताज्जुब हुआ कि इसे कैसे पास कराया गया. तब दिल्ली के अंदर में केस चल रहा था. दिल्ली में कई बिल्डिंग पर दिल्ली वक्फ बोर्ड ने वक्फ प्रोपर्टी होने का दावा किया. उस समय सारी जमीनें दिल्ली वक्फ बोर्ड को दे दी गई. अगर हम आज ये बिल लेकर नहीं आते तो जिस जगह हम बैठे हैं, यानि ये संसद को भी क्लेम किया जा रहा था. वसंत विहार, एयरपोर्ट. अगर यूपीए सरकार रहती तो कौन-कौन सी संपत्ति वक्त के पास जाती. मैं अपने मन से कुछ नहीं कह रहा हूं. मैं तो हकीकत बता रहा हूं.

Apr 02, 2025 12:24 (IST)

वक्फ बिल पर क्या बोल रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पिछली बार जब हमने बिल पेश किया, तब भी मैंने ये बात कही थी. अब मै जो कुछ कहूंगा, मुझे यकीन है कि उससे लोगों के दिल बदल जाएंगे. मैं अपने मन की बात कहना चाहता हूं. किसी के बाद कोई बदगुमां ना समझे, इस जमीं का दर्द आसमां ना समझेगा. मैं ये प्रस्ताव आपके सामने पेश कर रहा हूं. ये बिल कोई नया नहीं. 

Apr 02, 2025 12:18 (IST)

पहले भी समिति ने कई बिलों में ऐसे संशोधन किए हैं...; लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

लोकसभा में  स्पीकर बिरला ने भी नियमों को बढ़ते हुए कहा कि समिति बिल में संशोधन कर सकती है. समिति विधेयक के नाम भी भी बदलाव कर सकती है. पहले भी समिति ने कई बिलों में ऐसे संशोधन किए हैं.

Apr 02, 2025 12:17 (IST)

बिल जॉइंट पार्टियामेंट्री कमिटी को गया था. विपक्ष की भी यही मांग थी...; वक्फ बिल पर गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने कहा बिल जॉइंट पार्टियामेंट्री कमिटी को गया था. विपक्ष की भी यही मांग थी. कमिटी के सुझाव कैबिनेट के पास गए. भारत सरकार ने इसे स्वीकार किया. संशोधन के रूप में किरेन रिजिजू लेकर आए हैं. कैबिनेट के अनुमोदन के बिना कोई भी संसोधन बिल में शामिल नहीं किए गए हैं. कमिटी ने कोई बदलाव ही नहीं करने थे, तो यह कांग्रेस के जमाने की कमिटी नहीं है. अगर कमिटी ने कोई विचार ही नहीं करने हैं, तो फिर कमिटी किस बात की है.

Apr 02, 2025 12:12 (IST)

केरल सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने नियमों को हवाला देते हुए सवाल उठाया

केरल सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने नियमों को हवाला देते हुए सवाल उठाते हुए कहा क्या बिल में संयुक्त संसदीय समिति को नए प्रावधान जोड़ने का अधिकार है.

Apr 02, 2025 12:12 (IST)

वक्फ संशोधन बिल के पेश करने पर केसी वेणुगोपाल ने सवाल उठाया

वक्फ संशोधन बिल के पेश करने पर केसी वेणुगोपाल ने सवाल उठाया.  इस पर स्पीकर बिरला ने कहा कि सभी गैर सरकारी और सरकारी संशोधन प्रस्ताव, दोनों को बराबर का समय दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों में कोई भेदभाव नहीं किया गया है.

Apr 02, 2025 12:08 (IST)

लोकसभा में वक्फ बिल पेश, 8 घंटे होगी चर्चा

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पेश कर दिया गया. इस बिल पर लोकसभा में 8 घंटे की चर्चा होगी. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा होने के आसार है. ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड पहले ही इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुका है.

Apr 02, 2025 12:03 (IST)

वक्फ के पास यूपी, पंजाब और पश्चिम बंगाल में कितनी संपत्ति

Apr 02, 2025 12:03 (IST)

वक्फ के पास यूपी, पंजाब और पश्चिम बंगाल में कितनी संपत्ति

Apr 02, 2025 12:00 (IST)

भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक रूप से प्रेरित...; ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड के प्रवक्ता

वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने कहा, "यह विधेयक भेदभावपूर्ण और सांप्रदायिक रूप से प्रेरित है...दुख की बात है कि विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर भी जेपीसी ने विचार नहीं किया."

Apr 02, 2025 11:57 (IST)

लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने से पहले कौन नेता क्या बोला, वीडियो में देखिए

Apr 02, 2025 11:56 (IST)

लोकसभा में प्रतिनिधित्व नहीं होने के कारण BRS वक्फ विधेयक का राज्यसभा में करेगी विरोध

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने बुधवार को कहा कि वह वक्फ विधेयक के मौजूदा स्वरूप का संसद में विरोध करेगी. बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने कहा कि बृहस्पतिवार को जब यह विधेयक राज्यसभा में आएगा तो उनकी पार्टी सदन में अपना पक्ष रखेगी. विपक्षी पार्टी का लोकसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. रामा राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह विधेयक कल राज्यसभा में पेश किया जाएगा. हमारे लोकसभा में सदस्य नहीं हैं. हमने मौजूदा स्वरूप में विधेयक का विरोध करने का फैसला किया है. हम चाहते हैं कि हमारा पक्ष सुना जाए. विधेयक में चार या पांच धाराएं हैं जिन पर हमें आपत्ति है.’’

Apr 02, 2025 11:53 (IST)

वक्फ संशोधन बिल से क्या कुछ बदलेगा

लोकसभा में वक्फ बिल अब से थोड़ी देर बाद पेश कर दिया जाएगा. बिल पेश करने के लिए सरकार पूरी तरह से कमर कस चुकी है. वहीं विपक्ष भी विरोध के लिए तैयार है. वक्फ संशोधन बिल में क्या कुछ बदलेगा, यहा जानें-

Apr 02, 2025 11:51 (IST)

पार्टी के सांसद वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मतदान करेंगे: माकपा

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने बुधवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने का ऐलान किया और कहा कि उनके पार्टी के सांसद इसके खिलाफ मतदान करेंगे. पार्टी का यह बयान कैथोलिक चर्च के विरोध के बीच आया है जो बिल पर केरल के सांसदों के रुख की आलोचना कर रहा है.

माकपा की राज्य इकाई के सचिव एम वी गोविंदन ने तमिलनाडु के मदुरै में दो से छह अप्रैल तक आयोजित पार्टी के 24वें अधिवेशन से इतर मीडिया से बातचीत में पार्टी के रुख पर बात की. गोविंदन ने इस मुद्दे पर केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी)द्वारा अपनाए गए रुख को भी खारिज कर दिया और कहा कि इससे मामले पर पार्टी के विचार प्रभावित नहीं होंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम वक्फ विधेयक के खिलाफ हैं. हमने अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर दिया है। हम दूसरों के कहने पर अपना रुख नहीं बदलते। हमारा रुख स्पष्ट है.’’ इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बयान में कहा कि वक्फ विधेयक का विरोध करने के लिए पार्टी राज्य में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) घटक के सभी सांसदों के आवास तक दिन में मार्च निकालेगी.

Apr 02, 2025 11:49 (IST)

वक्फ के पास तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में कितनी संपत्ति

Apr 02, 2025 11:45 (IST)

लोकसभा में बिल होने से पहले क्या बोला ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ पसर्नल बोर्ड ने कहा कि सरकार वक्‍फ बिल से जुड़े हमारे सुझावों को नहीं माना. हम इस बिल का कड़े शब्‍दों में विरोध करते हैं.

Apr 02, 2025 11:44 (IST)

वक्फ बिल को लेकर यूपी में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रदद

वक्फ बिल को लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. आज वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जो अब से थोड़ी देर बाद ही पेश हो जाएगा. लेकिन इससे पहले यूपी में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. पुलिस ने संवेदनशील एरिया में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. कानून-व्यवस्था पूरी तरह काबू में रहे, इसका खास ध्यान रखा जा रहा है. इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस एकदम चौकन्नी नजर आ रही है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.

Apr 02, 2025 11:40 (IST)

Waqf Bill क्या है? इस पर मचे बवाल की असल वजह क्या? VIDEO से आसान भाषा में जानें

वक्फ बिल को आज लोकसभा में पेश किया जाना है, लेकिन इस बिल का विरोध थमता नहीं दिख रहा है. देशभर में कई जगहों पर वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैंं. Waqf Bill क्या है? इस पर मचे बवाल की असल वजह क्या? VIDEO से आसान भाषा में जानें-

Apr 02, 2025 11:28 (IST)

किसान आंदोलन के दौरान भी कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए...; वक्फ बिल पर राजद सांसद मनोज कुमार

दिल्ली: वक्फ (संशोधन) विधेयक पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "कई बार बहुमत के आने से बुद्धि चली जाती है. हर संवैधानिक आधार का उल्लंघन हो रहा है. हमने (विपक्ष) किसान आंदोलन के दौरान भी कहा था कि जल्दबाजी ना की जाए.  लेकिन उन्होंने (केंद्र सरकार ने) जल्दबाजी की. फिर क्या हुआ? (तीनों कृषि कानूनों को) आखिरकार वापस लेना ही पड़ा. अब यही हाल यहां भी ना हो जाए."

Apr 02, 2025 11:26 (IST)

वक्फ के पक्ष में क्या तर्क और किस बात पर विरोध

Apr 02, 2025 11:23 (IST)

कांग्रेस ने इस विधेयक का कड़ा विरोध करने का ऐलान किया

  •  कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि हमारी पार्टी का रुख साफ है. हम इस बिल का सदन में विरोध करेंगे.
  • सांसद मल्लू रवि ने कहा, "यह बिल मुसलमानों के हितों को नुकसान पहुंचाएगा, इसलिए हम इसका विरोध करेंगे."
  • ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने भी बिल की आलोचना की. 
  • उन्होंने कहा, "सरकार को जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के सुझावों को गंभीरता से लेना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह बिल वक्फ की संपत्तियों को नष्ट करने की साजिश है अगर यह पास हो जाता है, तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और कानूनी रास्ता अपनाएंगे."

Apr 02, 2025 11:21 (IST)

12 बजे पेश होगा वक्फ बिल

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. इस विधेयक पर चर्चा के लिए स्पीकर ओम बिरला ने 8 घंटे का समय निर्धारित किया है. जहां सत्ता पक्ष के सांसद बिल का समर्थन कर रहे हैं, वहीं विपक्ष इसका कड़ा विरोध कर रहा है.

Apr 02, 2025 11:09 (IST)

Waqf Amendment Bill: बस कुछ घंटे में लोकसभा में पेश होगा वक्‍फ बिल, बन रही फाइनल रणनीति, देखें वीडियो

वक्फ विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. एनडीए और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ इंडिया गठबंधन के घटकदलों की बैठक चल रही है वहीं दूसरी तरफ एनडीए की भी बैठक की शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. वक्फ बिल पर कुछ दलों ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं जो खुलकर पक्ष नहीं रख रहे हैं. चर्चा है कि ऐसे दलों को ड्राफ्ट के कुछ पॉइन्ट पर आपत्ति है. वक्फ बिल को लेकर आज सदन में घमासान होना तय माना जा रहा है. एक तरफ बिल को पेश करने के लिए सदन में सरकार कमर कस चुकी है. वहीं विपक्ष भी अपनी रणनीति बनाने में लगा है, जिसके जरिए विरोध किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को व्हिप जारी किया.

Apr 02, 2025 11:06 (IST)

संसद में हम लोग बताएंगे अपना स्टैंड...; केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन

  1. वक्फ संशोधन विधेयक पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, "संसद में हम लोग बताएंगे कि वक्फ पर JDU का क्या स्टैंड है... JDU और नीतीश कुमार को धर्मनिरपेक्ष की परिभाषा कांग्रेस से समझने की जरूरत नहीं है..." 
  2. JDU सांसद संजय झा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, "हमारी पार्टी के नेता नीतीश कुमार का 19 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है बिहार में काम करने का... जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तब पहली बार भागलपुर दंगे के पीड़ितों को न्याय मिला था... इस बिल के लिए गठित JPC में हमारी पार्टी के सदस्य रहे. हमारे लोगों ने पटना में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और अपनी बातों को JPC के सामने रखी है... मुझे लगता है कि बिल में जरूर हमारे सुझावों को समायोजित किया गया है."

Apr 02, 2025 11:03 (IST)

वक्‍फ बिल के पक्ष-विपक्ष में कौन, क्‍या कहता है संसद का गणित? देखे वीडियो

वक्फ विधेयक को बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. एनडीए और इंडिया गठबंधन में बैठकों का दौर जारी है. एक तरफ इंडिया गठबंधन के घटकदलों की बैठक चल रही है वहीं दूसरी तरफ एनडीए की भी बैठक की शुरुआत हुई है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच गए हैं. वक्फ बिल पर कुछ दलों ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है. कुछ ऐसे राजनीतिक दल हैं जो खुलकर पक्ष नहीं रख रहे हैं. चर्चा है कि ऐसे दलों को ड्राफ्ट के कुछ पॉइन्ट पर आपत्ति है. वक्फ बिल को लेकर आज सदन में घमासान होना तय माना जा रहा है.

Apr 02, 2025 10:55 (IST)

अगर जेडीयू ने बिल के पक्ष में वोट दिया तो वे चुनाव हार जाएंगे...; वक्फ बिल पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल

वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, "...आज तय हो जाएगा कि इस देश में कौन सी पार्टी धर्मनिरपेक्ष है. बिहार में चुनाव है, अगर जेडीयू ने बिल के पक्ष में वोट दिया तो वे चुनाव हार जाएंगे. हो सकता है कि वे वॉकआउट कर लें ताकि भारतीय जनता पार्टी को इसे पास करने का मौका मिल जाए. चिराग पासवान भी ऐसा ही कर सकते हैं...विपक्ष इस बिल के खिलाफ वोट करेगा...."

Apr 02, 2025 10:49 (IST)

वक्फ बिल से मुसलमानों को फायदा, विपक्ष कर रहा गुमराह : शहाबुद्दीन रजवी

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बुधवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है, बल्कि इससे उन्हें काफी लाभ होगा. उन्होंने दावा किया कि कुछ राजनीतिक समूह विधेयक के बारे में अनावश्यक भय फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं.

रजवी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक बिना किसी व्यवधान के पारित हो जाएगा. विपक्ष निश्चित रूप से हंगामा करेगा क्योंकि वह वोट बैंक की राजनीति करना चाहता है, इसलिए वह अपने वोट बैंक को बनाए रखने के लिए निश्चित रूप से हंगामा करेगा."

Apr 02, 2025 10:44 (IST)

पीएम मोदी संसद भवन पहुंचे

पीएम मोदी भी संसद पहुंच चुके हैं. आज वक्फ बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए ह्विप जारी किया है.

Apr 02, 2025 10:24 (IST)

वक्फ बिल पर बहस के लिए सत्ताधारी गठबंधन को 4 घंटे 40 मिनट का समय

बिल पर बहस के लिए सत्ताधारी गठबंधन को 4 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया है. लोकसभा में बहस के लिए भाजपा, कांग्रेस, जदयू, टीडीपी समेत पार्टियों ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है.

Apr 02, 2025 09:38 (IST)

वक़्फ़ बिल को लेकर यूपी के सभी जिलों में अलर्ट

वक़्फ़ बिल को लेकर यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. संवेदनशील इलाक़ों में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं. आज सवेरे डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिस कमिश्नरों और ADG ज़ोन से वर्चुअली मीटिंग की.

Apr 02, 2025 09:00 (IST)

शिवसेना UBT के नेताओं की वक़्फ़ बोर्ड बिल को लेकर बैठक

शिवसेना UBT के नेताओं की वक़्फ़ बोर्ड बिल को लेकर पार्लियामेंट में पार्टी दफ़्तर में सुबह बैठक होगी. शिवसेना नेता संजय राउत ने NDTV से कहा की देवेंद्र फड़णवीस और BJP हमें हिंदुत्व ना सिखाए. कल फड़णवीस ट्वीट कर उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा था कि अब देखना होगा कि उद्धव ठाकरे बाला साहब ठाकरे के हिंदुत्व के विचार को आगे ले जाते हैं या राहुल गांधी का साथ देते हैं.

Apr 02, 2025 08:55 (IST)

इस विधेयक का विरोध करेंगे...; कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला

 दिल्ली: आज वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किए जाने पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा, "निश्चित रूप से हम इस विधेयक का विरोध करेंगे यदि इसमें कुछ ऐसा है जो किसी विशेष समुदाय के खिलाफ है या उस समुदाय को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने (सरकार ने) इस पर चर्चा के लिए आज 8 घंटे का समय दिया है. हमारा अंतिम एजेंडा यह है कि जब चर्चा हो, तो विपक्ष या सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक मंच है, उन्हें जेपीसी की तरह बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए..."

Apr 02, 2025 08:39 (IST)

वक्फ बिल पर जन सेना पार्टी का क्या रुख

जन सेना वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करेगी, पार्टी मानना ​​है कि संशोधन से मुस्लिम समुदाय को लाभ होगा. जन सेना के सांसद बिल के पक्ष में मतदान में हिस्सा लेंगे. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, "हमें वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना चाहिए."

Apr 02, 2025 07:36 (IST)

विधेयक के विपक्ष में हैं ये पाटियां

वक्‍फ बिल को लेकर विपक्षी पाटियां लगाता अपना विरोध दर्ज कराती रही हैं. इनमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों के नाम शामिल हैं.  समाजवादी पार्टी ने बिल को लेकर व्हिप जारी किया है. इसमें सभी सांसदों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है. इस बिल को लेकर अपनी रणनीति बनाने के लिए मंगलवार शाम को विपक्ष ने बैठक की, जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक शामिल हुए.  

Apr 02, 2025 07:18 (IST)

विधेयक के पक्ष में कौन-कौन?

वक्‍फ बिल का दोनों सदनों से पारित होना फिलहाल औपचारिकता लग रहा है. खासतौर पर एनडीए की सभी सहयोगी पार्टियां इस विधेयक के समर्थन में नजर आ रही हैं. खासतौर पर जेडीयू, टीडीपी और एलजेपी के बिल का समर्थन करने के बाद सरकार की चिंता दूर हो गई है. हालांकि कुछ बिंदुओं को लेकर इन दलों को आपत्ति थी. टीडीपी ने बिल के समर्थन को लेकर अपने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी कर दिया है. आइए जानते हैं कि कौन है बिल के समर्थन में. 

Apr 02, 2025 07:11 (IST)

वक्फ विधेयक : संयुक्त रणनीति बनाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन ने की बैठक

विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए पहले लोकसभा में लाया जाएगा. विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें इस विवादास्पद विधेयक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई.

Apr 02, 2025 06:50 (IST)

वक्फ बिल लोकसभा में आज किया जाएगा पेश

इस विधेयक को बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा, लेकिन विपक्ष इसे गैर-संवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक सुनियोजित हमला मान रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने इसे "डॉग व्हिसल पॉलिटिक्स" का उदाहरण बताया.

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad On Waqf Bill: वक्फ बिल पर नगीना सांसद चंद्रशेखर | Waqf Amendment Bill