तबाही का ये मंजर बेहद खौफनाक.... अहमदाबाद विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां बृहस्पतिवार को एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री मोदी ने विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से अहमदाबाद के अस्पताल में मुलाकात की.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही एयर इंडिया के विमान की दुर्घटना में घायल हुए लोगों से शुक्रवार को यहां सिविल अस्पताल में मुलाकात की. पीएम मोदी ने विमान में सवार यात्रियों में से एकमात्र जीवित बचे विश्वास कुमार रमेश से भी मुलाकात की. पीएम मोदी अस्पताल के सी7 वार्ड में पहुंचे, जहां 25 घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने सिविल अस्पताल के चिकित्सकों से भी बातचीत की. वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, आज अहमदाबाद में दुर्घटनास्थल का दौरा किया. तबाही का मंजर दुखद है. अधिकारियों और टीम से मुलाकात की जो घटना के बाद परिश्रम कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस अकल्पनीय त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है.

एक अन्य पोस्ट पर पीएम मोदी ने लिखा, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सभी स्तब्ध हैं. इतने सारे लोगों की अचानक और हृदय विदारक तरीके से हुई मौत को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. हम उनके दर्द को समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके पीछे जो खालीपन रह गया है, वह आने वाले कई सालों तक महसूस किया जाएगा. ओम शांति.

बता दें बोइंग 787 ड्रीमलाइनर (एआई171) विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. दुर्घटना में केवल विश्वास कुमार रमेश जीवित बचे, बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Bihar टू Bengal..चुनाव पर सवाल, उधर शपथ को तैयार Nitish | Mic On Hai | Bihar CM