नूंह हिंसा में गांववालों ने पांच आरोपियों को पुलिस को सौंपा: अधिकारी

जिला आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के साथ 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नूंह हिंसा के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. (फाइल)
गुरुग्राम/नूंह:

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई सांप्रदायिक हिंसा में वांछित पांच आरोपियों को सिंगार गांव के निवासियों ने पुलिस को सौंप दिया. आरोपियों को लेकर पुलिस और प्रशासन बार-बार अपील कर रहा था. अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, सभी पांच आरोपियों से गिरफ्तारी के बाद पूछताछ हुई है. पुलिस के अनुसार, ब्रज मंडल हिंसा मामले में अभी तक 60 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 264 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. 

प्रवक्ता ने कहा, “सिंगार से पूर्व सरपंच हनीफ, अल्ताफ, इब्राहिम चौधरी, तैय्यब, पूर्व चेयरमैन साकित और अन्य गांववालों ने रविवार को बिछूर पुलिस थाने पहुंचकर पांचों आरोपियों जुबेर, सलमान, अंसार, रफीक और अबु बकर को पुलिस के हवाले कर दिया.''

नूंह हिंसा के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. 

जिला आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया के साथ 262 गांवों के प्रमुख लोगों के साथ शांति बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए बैठकें की हैं कि आरोपी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दें. 

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद की 31 जुलाई को हुई ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ के हमला करने के बाद नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिसमें दो होम गार्ड और एक इमाम समेत छह लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* नूंह हिंसा : कोर्ट ने बिट्टू बजरंगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
* हरियाणा: कांग्रेस विधानसभा के मॉनसून सत्र में नूंह हिंसा, बाढ़, बेरोजगारी का मुद्दा उठाएगी
* हिंसा का दंश झेल चुके नूंह की लड़कियां उच्च शिक्षित होने के लिए पीएम मोदी को लिख रहीं चिट्ठियां

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News Of March 3: Delhi Assembly में CAG Report पर चर्चा | Rekha Gupta| Himani Narwal Murder Case