VIDEO: भोपाल के एक फॉर्म में बाघ ने गाय पर किया हमला, मवेशियों के झुंड ने शिकार को ऐसे बचाया

पिछले छह महीनों में फॉर्म में बाघ के घुसने की यह पांचवीं घटना है. पता चला है कि इलाके में बाघों की आवाजाही बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भोपाल:

मध्य प्रदेश में मवेशियों के एक फॉर्म के सीसीटीवी कैमरे में एक आश्चर्यजनक दृश्य कैद हुआ है. इसमें देखा जा सकता है कि गायों का एक झुंड एक बाघ को डरा रहा है. ये नजारा रविवार देर रात भोपाल के केरवा स्थित खेत में कैद हुआ. इसमें सबसे पहले बाघ एक गाय पर हमला करता है, फिर वहां मौजूद अन्य गाएं झुंड में बाघ की तरफ बढ़ती है, जिसके बाद बाघ को मजबूरन अपने शिकार को छोड़ना पड़ता है. 

बाघ लगभग तीन घंटे तक शिकार का इंतजार करता रहा, लेकिन फिर से हमला नहीं कर सका, क्योंकि झुंड घायल गाय के चारों ओर खड़ा था. घायल गाय का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

76 एकड़ के इस फॉर्म में 50 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं.

पिछले छह महीनों में फॉर्म में बाघ के घुसने की यह पांचवीं घटना है. पता चला है कि इलाके में बाघों की आवाजाही बढ़ गई है, क्योंकि खेत के पीछे 14 फीट ऊंची बाड़ क्षतिग्रस्त हो गई है और इसकी तत्काल मरम्मत की जरूरत है.
 

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sajjangarh Sanctuary की पहाड़ियों में फिर भड़की Fire, Fire Brigade की जद्दोजहद