उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गुरसहायगंज में एक तेज रफ्तार ऑटोरिक्शा पलट गया और इस सड़क दुर्घटना (Road Accident) के दौरान ऑटोरिक्शा काफी दूर तक फिसलता चला गया. हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार छह लोग घायल हो गए. यह हादसा सड़क के किनारे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. दुर्घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
वीडियो फुटेज में नजर आ रहा है कि लगभग खाली सड़क पर एक ऑटोरिक्शा तेजी से दौड़ रहा है. ऑटो जैसे ही एक चौराहे के नजदीक पहुंचता है, एक कार मुख्य सड़क पर आने के लिए मुड़ती है. कार से भिड़ंत टालने के लिए ऑटोरिक्शा चालक अपने ऑटो को एक ओर मोड़ता है. हालांकि इस कोशिश में चालक तेज रफ्तार ऑटो पर से अपना नियंत्रण खो बैठता है और कार से जरा सा टकराने के बाद पलट जाता है और सड़क पर दूर तक घिसटता जाता है.
दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोग
इस घटना के बाद वीडियो में नजर आता है कि कार चालक और आसपास के लोग ऑटो की ओर दौड़ते हैं और मौके पर भीड़ जुट जाती है. लोग ऑटो में सवार लोगों को संभालते हैं और ऑटो को सीधा करते हैं.
ये भी पढ़ें :
* पश्चिम बंगाल में वायु सेना का प्रशिक्षक विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित : अधिकारी
* हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘पैराग्लाइडिंग' दुर्घटना में हैदराबाद के पर्यटक की मौत, पायलट गिरफ्तार
* दुर्घटना से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने निकाली अनोखी तरकीब, फैन हुई दुनिया, लोग कर रहे हैं तारीफ