Watch : छुट्टियां मनाने गुलमर्ग पहुंचे राहुल गांधी, स्की स्लोप्स का उठाया लुत्फ

ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए एक वीडियो (Video) के साथ कैप्शन में लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा की सफतता के पुरस्कार के रूप में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुलमर्ग में छुट्टियां मना रहे हैं."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

राहुल गांधी छुट्टियां मनाने पहुंचे गुलमर्ग पहुंचे हैं.

नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  दो दिनों के निजी दौरे पर बुधवार को उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) पहुंचे और स्कीइंग की. हाल ही में राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा' के तहत श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे थे. राहुल गांधी गुलमर्ग जाते समय थोड़ी देर के लिए तंगमर्ग में रुके थे. यहां पर राहुल गांधी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब नहीं दिए और सिर्फ उन्हें नमस्कार किया.

गुलमर्ग में राहुल गांधी ने गोंडोला केबल कार की सवारी भी की और फिर स्कीइंग की. कांग्रेस नेता ने वहां मौजूद कई पर्यटकों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय निजी दौरे पर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग की ढलानों पर स्कीइंग करते देखे गए. ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "पुरस्कार के रूप में, राहुल जी सफल भारत जोड़ी यात्रा के बाद गुलमर्ग में छुट्टियां मना रहे हैं.

" यहां प्रशिक्षकों के साथ राहुल गांधी को गुलमर्ग रिसॉर्ट में प्राचीन ढलान पर स्कीइंग करते हुए देखा गया. यहां पर कांग्रेस नेता ने उत्साहित पर्यटकों के एक समूह के साथ सेल्फी खिंचवाई, जिससे उनके सुरक्षाकर्मियों को काफी परेशानी हुई.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सूत्रों ने कहा कि गांधी निजी दौरे पर हैं और घाटी में एक निजी समारोह में शामिल होने की संभावना है. पिछले महीने, राहुल गांधी ने 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 3,970 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा का समापन किया था.

यह भी पढ़ें :

 

Topics mentioned in this article