केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को नजर आई महंगाई, एक भुट्टे का 15 रुपये रेट सुनकर बोले इतना महंगा

मंडला सांसद (Mandla MP) और केंद्रीय इस्पात और पंचायत व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का भट्टा खरीदते हुए वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. मंत्री जी को पंद्रह रुपये का एक भुट्टा महंगा लग रहा है. वो भुट्टे वाले से पैसे कम करने के लिए कहते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भोपाल:

मंडला सांसद (Mandla MP) और केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) को पंद्रह रुपये का एक भुट्टा महंगा लग रहा है. मंत्री जी कह रहे हैं भुट्टा तो यहां फ्री में मिलता है, तुम पंद्रह रुपये का दे रहे हो. कुछ कम नहीं करोगे. इसके जवाब में भुट्टा बेचने वाला लड़का कह रहा है कि आपकी गाड़ी को देखकर मैंने ज्यादा पैसे नहीं बताए हैं. इतने में ही बेचता हूं. इसके बाद मंत्री ने लड़के से 45 रुपये में तीन भुट्टे खरीदे और उसको पचास का नोट दिया.

दरअसर केंद्रीय मंत्री सड़क से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर एक भुट्टे वाले पर पड़ी और वो गाड़ी रुकवा कर भुट्टा खरीदने लड़के के पास पहुंच गए. इस परी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग एक-दूसरे को यह वीडियो भेज रहे हैं.  

Advertisement

भुट्टा खरीदने के दौरान मंत्री कुलस्ते ने लड़के से पूछा कि तुम कितने का एक भुट्टा लाते हो इस पर लड़के ने बताया कि थोक में पांच रुपये का एक भुट्टा पड़ता है और दूर से लाना पड़ता है. इस पर मंत्री ने जी मुस्कराते हुए कहा कि हमें एक भुट्टा पंद्रह रुपये देते हो. इसके बाद मंत्री ने लड़को को भुट्टे का पैसा दिया.

Advertisement

 ये भी पढ़ें: 

सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, 25 जुलाई को दोबारा बुलाया | पढ़ें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Climate Change से गर्म हुई धरती में आफ़त अभी और भी हैं? | Weather Update | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article