VIDEO: राजस्थान पर बारिश का कहर, कहीं बह रही कार तो कहीं गेट ने ली जल समाधि

सोमवार को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • राजस्थान के राजसमंद जिले के मचिंद गांव में देर रात से लगातार भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ और दो कारें पानी में बह गईं.
  • मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
  • 14 और 15 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश और कहीं-कहीं 205 मिलीमीटर से अधिक अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

राजस्थान के राजसमंद में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. खमनोर थाना क्षेत्र के मचिंद गांव से भारी बारिश के बीच बड़ी खबर सामने आई है. देर रात 3 बजे से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है. बरसात के पानी के तेज बहाव में दो कारें मकान के बाहर से बह गईं. इसके वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हैं.

मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता के प्रभाव को देखते हुए राजस्थान के कई इलाकों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के अनुसार, एक नए परिसंचरण तंत्र के असर से 14-15 जुलाई को राज्य के कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश (205 मिलीमीटर से अधिक) होने की प्रबल संभावना है.

जोधपुर का देखें खतरनाक वीडियो

इसके अनुसार आज यानी सोमवार को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. वहीं जोधपुर संभाग में 14-15 जुलाई को कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश तथा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई से व पश्चिमी राजस्थान में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज हो सकती है.

बारिश में देखते-देखते गेट बह गया

Advertisement

विभाग के अनुसार, सोमवार सुबह तक पिछले चौबीस घंटे की अवधि के दौरान राज्य के कई भागों में बारिश हुई और कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. इसके अनुसार सर्वाधिक बारिश 198 मिलीमीटर खातोली (कोटा) में दर्ज की गई.
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: ‘अवैध घुसपैठ’: सरकार है गंभीर या केवल चुनावी तीर? NDTV Cafe | Tejashwi Yadav