मप्र के अस्पताल में बिस्तर पर कुत्ते का वीडियो वायरल: कांग्रेस का व्यंग ‘‘ चिंताजनक स्वास्थ्य व्यवस्था’’

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता(State Congress spokesperson) नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा, भाजपा (BJP) के राज में कुत्तों को अच्छी नींद आ रही है, जबकि अस्पतालों (Hospitals) में मरीजों को बिस्तर नहीं मिल पा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रतलाम के अस्पताल में बेड पर सोता कुत्ता.
रतलाम:

मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में रतलाम जिले के एक अस्पताल (Hospital) के बिस्तर पर सो रहे कुत्ते का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर शुक्रवार को वायरल हुआ, जिसके बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर चिंताजनक स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए निशाना साधा.रतलाम के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर नानावरे ने माडिया  को बताया कि वह अवकाश पर हैं इसलिए इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा के राज में कुत्तों को अच्छी नींद आ रही है जबकि अस्पतालों में मरीजों को बिस्तर नहीं मिल पा रहा है. सलूजा ने दावा किया कि वीडियो रतलाम जिले के आलोट के एक सरकारी अस्पताल का है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘चिंताजनक स्वास्थ्य व्यवस्था'.

 ये भी पढ़ें :

दिल्‍ली: जौहरीपुर एक्‍सटेंशन इलाके में मकान गिरा, दो लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: NDA की बंपर जीत लेकिन क्या CM नहीं होंगे Nitish Kumar? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article