J&K: कुलगाम में युवक की संदिग्ध मौत का मामला गरमाया, न्यायिक जांच की मांग, ड्रोन वीडियो से खुला राज

पहलगाम हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश में जुटी है. पुलिस भी इस अभियान में लगी है. इस बीच कुलगाम में पुलिस हिरासत में लिए गए एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ड्रोन वीडियो से लिए गए 3 स्क्रीनशॉट, जिसमें युवक नाले में छलांग लगाता और बहता दिख रहा है.

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के तलाश का सघन अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है. लेकिन इसी दौरान दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक युवक की संदिग्ध स्थिति हुई मौत का मामला सामने आया है. रविवार को कुलगाम के तंगमार्ग के 22 साल के इम्तियाज़ अहमद मागरे की लाश अदबल नाले से बरामद हुआ था. मागरे के परिवार का आरोप है कि दो दिन पहले उसके सेना पकड़ कर लेकर गई थी. उसकी मौत कैसे हुई इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. 

महबूबा मुफ्ती ने न्यायिक जांच की मांग उठाई

पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी मामले को बांदीपुर और कुपवाड़ा में हुई दो संदिग्ध मौत के साथ जोड़ते हुए न्यायिक जांच की मांग की है. महबूबा मुफ्ती ने कहा, ''बांदीपोरा मुठभेड़ या कुलगाम की इस ताजा घटना को लेकर लगे आरोप बेहद परेशान करने वाले हैं. इसमें पूरी तरह से निष्पक्ष जांच की जरूरत है."

स्वास्थ्य मंत्री ने परिजनों से मुलाकात कर जांच का भरोसा दिया

कुलगाम में इम्तियाज़ अहमद मागरे की मौत के बाद उमर अब्दुल्ला सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने मृतक के घर जाकर मामले की पूरी जांच का भरोसा परिवार को दिया है. मागरे उसी गांव में रहता था, जहाँ पहलगाम हमले के एक दिन बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी भी हुई थी.

Advertisement
इधर मागरे की मौत का मामला गरमाने के बाद पुलिस और सेना का बयान भी सामने आया है. साथ ही सेना ने एक ड्रोन वीडियो भी जारी किया. जिससे इस संदिग्ध मौत का राज साफ हो गया. 

 
आतंकियों का एक ठिकाना दिखाया, दूसरा दिखाने से पहले नाले में लगा दी छलांग

पुलिस का कहना है कि मागरे एक OGW था. उसने सेना को आतंकियों का एक ठिकाना भी दिखाया था. आज दूसरे ठिकाने पर जाते हुए उसने एक नाले में छलांग लगा दी, पानी का बहाव तेज था, वो उसमें डूब कर मर गया. इसी घटना का एक ड्रोन फुटेज भी जारी किया गया. जिसमें युवक तेज बहाव वाले नाले में छलांग लगाता नजर आ रहा है. 

देखें कुलगाम के इम्तियाज़ अहमद मागरे ने कैसे नाले में लगाई छलांग

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jamshedpur MGM Hospital Building Collapses: 3 मौतों का ज़िम्मेदार कौन? | NDTV India