पाकिस्तान के एक मॉल में आग लग गयी
नई दिल्ली:
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक मॉल में भीषण आग लग गयी. स्थानीय मीडिया के अनुसार सेंटॉरस मॉल की तीसरी मंजिल पर आग लगी जो 20 वीं मंजिल तक फैल गयी. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, आग की लपटें इमारत की अन्य मंजिलों के साथ-साथ ऊपरी हिस्सों में भी फैल गईं जहां आवासीय अपार्टमेंट स्थित हैं.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने शुरुआती रिपोर्टों का हवाला देते हुए बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.अधिक विवरण की प्रतीक्षा है.
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
Pakistan Taliban में होकर रहेगी WAR? Afghanistan की Last WARNING से बौखलाया PAK














