VIDEO: उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर के आसपास आया भीषण एवलांच

हिमस्खलन से किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, उत्तराखंड में हाल ही में भारी बारिश हुई है और राज्य से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास हिमस्खलन हुआ.

नई दिल्ली:

उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ मंदिर (Kedarnath temple) के पीछे पहाड़ों पर शनिवार को भीषण हिमस्खलन (Avalanche) हुआ. केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से कहा गया है कि इस घटना में न को कोई हताहत हुआ है, न ही कोई नुकसान हुआ है. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि, "हिमालयी क्षेत्र में आज सुबह हिमस्खलन हुआ, लेकिन केदारनाथ मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ."

पिछले दस दिनों में यह दूसरी बार है जब केदारनाथ मंदिर के पीछे विशाल ग्लेशियर टूटा है. गत 22 सितंबर को केदारनाथ मंदिर से लगभग 5 किलोमीटर पीछे स्थित चोराबाड़ी ग्लेशियर के जलग्रहण क्षेत्र में एवलांच आया था.

उत्तराखंड में हाल ही में भारी बारिश हुई है और राज्य से भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. गुरुवार को रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 109 अचानक भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया. इसके बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

Topics mentioned in this article