VIDEO: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 230 KM/प्रतिघंटे की स्पीड से दौड़ रही BMW कार क्रैश, 4 की मौत; कह रहे थे- '300 मार'

Purvanchal Expressway BMW accident: यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार एक कंटेनर की चपेट में आ गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बीएमडब्ल्यू कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तरफ बढ़ रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से कार टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

बीएमडब्ल्यू कार सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही थी.

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 230 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ रही एक बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. कार क्रैश होने से पहले कार के अंदर का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कार क्रैश होने से पहले ड्राइवर से कह रहे थे कि स्पीड 300 किलोमीटर तक मार. इसी दौरान एक साथी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि चारों मरेंगे.. और थोड़ी ही देर बाद वह बात सच हो गई.

बीएमडब्ल्यू कार सुल्तानपुर से दिल्ली जा रही थी, और यात्रियों में से एक स्पीडोमीटर प्रदर्शित करने के लिए कार के अंदर से फेसबुक पर लाइव वीडियो स्ट्रीम कर रहा था.

यह हादसा शुक्रवार को हुआ, जब एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार एक कंटेनर की चपेट में आ गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बीएमडब्ल्यू कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की तरफ बढ़ रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कंटेनर ट्रक से कार टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही चारों की मौत हो गई.

Advertisement

खनन माफिया जफर गिरफ्तार, पीछा करते हुए मुठभेड़ में हुई थी बीजेपी नेता की पत्नी की मौत: पुलिस

35 वर्षीय डॉ आनंद प्रकाश, जो रोहतास के एक निजी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर थे, कथित तौर पर उस वक्त गाड़ी ड्राइव कर रहे थे, जबकि उनके एक सह-यात्री को उन्हें 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूने के लिए प्रेरित करते हुए वीडियो में सुना जा सकता है. विडंबना यह है कि ड्राइवर को स्पीड बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने से ठीक पहले उन्होंने लाइव स्ट्रीम के दौरान कहा भी कि "चारो मरेंगे" और यह बात सच हो गई.

Advertisement

VIDEO: यूपी में सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों से ठसाठस भरी ट्रेनें और बसें, दिखी अराजक स्थिति

डॉ प्रकाश ने सभी सहयात्री साथियों से अपनी सीट बेल्ट बांधने के लिए भी कहा और उन्हें आश्वासन दिया कि सड़क पर एक लंबा सुनसान रास्ता मिलने पर वह तेजी से कार भगाएंगे.

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है कि ड्राइवर के बगल में एक कैन रखा हुआ है और वीडियो स्ट्रीम करने वाला व्यक्ति गाली-गलौज कर रहा है, हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि उनमें से कोई शराब के नशे में था या नहीं.

Advertisement