Video: नवी मुंबई ब्रिज पर अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार, रेलिंग से टकराई.. कई बार पलटी

पुलिस ने कहा कि गाड़ी चला रही महिला ने कार पर से कंट्रोल खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

नवी मुंबई ब्रिज पर एक कार एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. इस हादसे के दौरान पुल पर एक कार तेजी से घूमती हुई उसकी रेलिंग से टकरा गई और फिर रुकने से पहले कई बार पलट गई. इस हादसे का पूरा वीडियो पीछे चल रही एक कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो गया.

दुर्घटना के समय चिरले (रायगढ़ जिले के उरण तालुका का एक गांव) जा रही कार में दो महिलाएं और बच्चे सवार थे. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस ने कहा कि गाड़ी चला रही महिला ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई

अधिकारियों ने कहा कि यह भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल पर पहली दुर्घटना है, जिसे अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु के नाम से जाना जाता है.

ट्रैवल में कम वक्त लगेगा
अटल सेतु का लक्ष्य मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में कनेक्टिविटी में सुधार करना है, जिससे सेवरी और न्हावा शेवा जैसे प्रमुख स्थानों के बीच ट्रैवल में बेहद कम वक्त लगेगा. छह लेन का ट्रांस-हार्बर पुल 16.5 किमी सी-लिंक के साथ 21.8 किमी लंबा है.

ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 'भारतवर्ष' के पुनर्निर्माण की शुरुआत : RSS प्रमुख मोहन भागवत

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने हरियाणा में चुनाव, घोषणापत्र और राजनीति मामलों से जुड़ी समितियों का गठन किया

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, Birmingham के सिंघम ने कर दिखाया कमाल
Topics mentioned in this article