VIDEO : ...और फूट-फूटकर रोने लगा देश का सबसे बड़ा महाठग सुकेश चंद्रशेखर

अधिकारियों को सुकेश के सेल से डेढ़ लाख रुपये की गुच्ची के सैंडल और 80 हजार रुपये कीमत के दो जींस पैंट मिलते हैं. इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
VIDEO : ...और फूट-फूटकर रोने लगा देश का सबसे बड़ा महाठग सुकेश चंद्रशेखर
दिल्ली के मंडोली जेल में बंद देश के सबसे बड़े महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली के मंडोली जेल में बंद देश के सबसे बड़े महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट-फूट कर रो रहा है. एक बार को देखकर यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि यह वही महाठग है, जो बड़े-बड़े लोगों को ठग चुका है और करोड़ों के गिफ्ट बांटा करता था.

दरअसल, हुआ यह कि मंडोली जेल में सुकेश की सेल में जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह ने CRPF के साथ रेड की. वीडियो में दिख रहा है कि सुकेश चंद्रशेखर लेटा हुआ या सो रहा है. तभी अधिकारी पहुंचते हैं और उसे रेड के बारे में बताते हैं. सुकेश बिस्तर से दूर खड़ा हो जाता है. इसके बाद, CRPF के लोग उसके जमान पर पड़े बिस्तर, कंबल, चादर आदि की जांच करते हैं. सुकेश के शरीर को भी मशीन से जांचा जाता है. उसके शौचालय की भी जांच होती है. इस बीच सुकेश चंद्रशेखर अधिकारियों को कुछ बोलता भी है.

आखिर में अधिकारियों को सुकेश के सेल से डेढ़ लाख रुपये की गुच्ची के सैंडल और 80 हजार रुपये कीमत के दो जींस पैंट मिलते हैं. इसके बाद सुकेश चंद्रशेखर फूट-फूटकर रोने लगता है. वीडियो में सुकेश चंद्रशेखर को रोते देख यकीन नहीं होता कि यह वही चंद्रशेखर है, जो बड़े-बड़े लोगों को ठग लिया करता था और जिसके संबंध बड़े-बड़े लोगों से हुआ करते थे.

यह भी पढ़ें-
भारत मुझे भविष्य की आशा देता है : बिल गेट्स
ओरेवा कंपनी प्रत्येक मृतक के परिवार और घायलों को दे मुआवजा : मोरबी पुल हादसे पर गुजरात हाई कोर्ट

Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty: सिंधु समझौता को PM Modi ने बताया अन्यायपूर्ण | Independence Day | Red Fort