28 days ago
नई दिल्ली:

Vice President Election 2025 Live Updates: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश में उपराष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मी जारी है. नई उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय हो चुकी है. 9 सितंबर को चुनाव होना है. इस चुनाव में एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है.  जबकि  INDIA (विपक्षी) गठबंधन ने लंबे विचार-विमर्श के बाद पूर्व सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. 

यह चुनाव न सिर्फ संसद के ऊपरी सदन यानी राज्यसभा की राजनीति के लिहाज़ से अहम है, बल्कि इसके नतीजे आने वाले वर्षों की संसदीय कार्यवाही को भी प्रभावित कर सकते हैं. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संविधान के अनुच्छेद 66 के तहत होता है. इलेक्टोरल कॉलेज यानी केवल लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व नामांकित सदस्य ही वोट डालते हैं. चुनाव की प्रक्रिया गोपनीय मतपत्र (Secret Ballot) से होती है. 

जीतने के लिए उम्मीदवार को कुल वैध मतों का 50% से अधिक हासिल करना ज़रूरी होता है. उपराष्ट्रपति पद का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है और यह देश का दूसरा सर्वोच्च संवैधानिक पद है.

एनडीए की कोशिश है कि उन्हें विपक्ष की ओर से कड़ी चुनौती न मिले और उनके उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हों. इसी रणनीति के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह विपक्षी दलों से संपर्क साध रहे हैं. 

LIVE UPDATES

                         

Sep 02, 2025 07:03 (IST)

जेल में बंद सांसद अमृतपाल सिंह को डाक मतपत्र जारी करने का निर्देश

पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद अमृतपाल सिंह नौ सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में असम की डिब्रूगढ़ जेल में डाक मतपत्र के माध्यम से अपना वोट डालेंगे. सिंह वर्तमान में जेल में बंद है.

पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, निर्वाचन आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए निर्वाचक मंडल के सदस्य सिंह को मतदान की सुविधा प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं.

बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति चुनाव नियम, 1974 के नियम 26 के प्रावधानों के तहत आयोग ने सिंह को डाक मतपत्र जारी करने का निर्देश दिया है.  निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, निवारक हिरासत के तहत मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र केवल मतदान के दिन ही वितरित किए जाते हैं. 

Sep 02, 2025 06:58 (IST)

एनडीए 100 प्रतिशत मतदान के लिए कर रही है तैयारी

एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत रणनीति बनाई है. प्रत्येक राज्य में एक-एक मंत्री और सांसद नियुक्त किए गए हैं, ताकि संबंधित राज्य के सभी सांसद 9 सितंबर को दिल्ली में मौजूद रहें और मतदान करें.  सांसदों को 6–8 सितंबर तक तीन दिवसीय वर्कशॉप में मतदान प्रक्रिया, पेन चयन, मत‑पत्र मोड़ने जैसी तकनीकी जानकारियां दी जाएंगी ताकि कोई वोट निरस्त न हो. चुनाव से पूर्व 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनडीए सांसदों के लिए डिनर का आयोजन किया जाएगा. 

Aug 27, 2025 07:36 (IST)

बी. सुदर्शन रेड्डी को नक्सल समर्थक कहना गलत : भूपेश बघेल

 उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडिया अलायंस के प्रत्याशी पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा नक्सल समर्थक बताए जाने पर राजनीतिक विवाद गहरा गया है. इस आरोप का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. 

भूपेश बघेल ने भाजपा के आरोपों को आधारहीन करार देते हुए सवाल उठाया कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जिन्होंने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया, आखिर कहां हैं?

Aug 27, 2025 07:35 (IST)

उपराष्ट्रपति का चुनाव हार-जीत की नहीं, ‘सिद्धांतों’ की लड़ाई है: अखिलेश यादव

‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि उपराष्ट्रपति पद का आगामी चुनाव हार-जीत की नहीं, बल्कि ‘सिद्धांतों’ की लड़ाई है और उम्मीद जताई कि न्याय के पक्षधर सभी दलों के सदस्य अपनी ‘‘अंतरात्मा’’ की आवाज पर ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे.

लखनऊ दौरे पर आए इंडिया की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायामूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी का सपा कार्यालय में स्वागत करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘आज जिन राजनीतिक परिस्थितियों में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव हो रहा है और हम जिस न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसके लिए एक न्यायमूर्ति से बेहतर विकल्प क्या हो सकता है.’’

Aug 26, 2025 07:49 (IST)

मैं नक्सल समर्थक नहीं, मेरी विचारधारा भारत का संविधान: बी सुदर्शन रेड्डी

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि वो कतई नक्सल समर्थक नहीं हैं और भारत का संविधान ही उनकी विचारधारा है. गृह मंत्री अमित शाह के आरोपों पर एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि बीएस रेड्डी ने कहा कि मैं कोई नक्सल समर्थक नहीं हूं ना ही सलवा जुडूम वाला फ़ैसला ”प्रो नक्सल” था. रेड्डी ने कहा कि वो सभी सांसदों को पत्र लिखकर समर्थक की अपील करेंगे और मौक़ा मिला तो प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहेंगे.

Aug 20, 2025 12:57 (IST)

मैं सम्मानपूर्वक चुनाव लड़ूंगा: बी. सुदर्शन रेड्डी

उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि यह कोई लड़ाई नहीं बल्कि संवाद है. उन्होंने कहा कि आप लोग बार-बार लड़ाई कह रहे हैं, लेकिन यह संवाद है. मैं सम्मानपूर्वक चुनाव लड़ूंगा और मुझे भरोसा है कि एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन भी ऐसी ही लड़ाई लड़ेंगे. 

Advertisement
Aug 20, 2025 11:35 (IST)

NDA  प्रत्याशी राधाकृष्णन ने दाखिल किया नामांकन

एनडीए के उप राष्ट्रपति पद के लिये प्रधानमंत्री मोदी नामांकन पत्रों के पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक है. नामांकन चार सेटों में दाखिल किया गया. इनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर हैं. पहले सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में पीएम मोदी के हस्ताक्षर है. बाकी सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ एनडीए नेताओं के हस्ताक्षर थे. 

Aug 20, 2025 11:29 (IST)

LIVE: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया

उप राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पीएम मोदी भी उनके प्रस्तावकों में थे. राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बड़े बीजेपी नेता और कुछ एनडीए नेता भी साथ में थे.

Advertisement
Aug 20, 2025 08:50 (IST)

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने उम्मीदवार बी सुदर्शरन को दी बधाई

इंडिया ब्लॉक की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में बी. सुदर्शन रेड्डी को चुना गया है. इसको लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सुदर्शन रेड्डी को शुभकामनाएं दी. 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट के जरिए कहा, ''मैं बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्षी इंडिया ब्लॉक द्वारा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं.''

उन्‍होंने कहा कि रेड्डी ने एक ईमानदार, स्वतंत्र और सामाजिक न्याय के प्रणेता न्यायविद के रूप में अपने पूरे कार्यकाल में संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखा है. ऐसे समय में जब हमारी संस्थाएं दबाव में हैं, उनकी उम्मीदवारी लोकतंत्र की रक्षा और संविधान की भावना की रक्षा के हमारे सामूहिक संकल्प को और मजबूत करती है. 

Aug 20, 2025 08:49 (IST)

NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार राधाकृष्णन आज करेंगे नामांकन

NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज सुबह 11 बजे नामांकन करेंगे. उनके साथ 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक सहित करीब 160 सदस्य मौजूद रहेंगे. 

Advertisement
Aug 19, 2025 13:05 (IST)

बी सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

Aug 19, 2025 13:04 (IST)

तेदेपा नेता ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सी. पी. राधाकृष्णन का समर्थन किया

 तेलुगु देशम पार्टी के महासचिव और आंध्र प्रदेश के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और अपना समर्थन व्यक्त किया.  यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पार्टी नेताओं और सांसदों के साथ राधाकृष्णन से मिले लोकेश ने कई राज्यों के राज्यपाल के रूप में उनके व्यापक प्रशासनिक अनुभव की सराहना की. 

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राधाकृष्णन का ‘‘अनुशासन, दृढ़ता और सेवाभावी नेतृत्व युवा पीढ़ी को प्रेरित करेगा और आने वाले वर्षों में राष्ट्र को लाभान्वित करेगा.’’

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bareilly Violence Row: शहर-शहर कौन माहौल बिगाड़ रहा है? | UP News | CM Yogi