- उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक सैलाब आ गया, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हुई है.
- मलबे के साथ बहने वाली ऊंची लहरों ने कई मकान, दुकानें और होटल तबाह कर दिए और सैकड़ों के दबे होने की आशंका है.
- घटनास्थल पर आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है और नुकसान का आकलन जारी है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से खीर गंगा नदी में सैलाब आ गया. इसकी चपेट में आने से अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. वहीं सैकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका है. मलबे के इस सैलाब में कई मकान, दुकान और होटल तबाह हो गए. इसका एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि कैसे ऊंची लहरें मलबे के साथ तेजी से बहकर नीचे आ रही है और उससे बचने के लिए लोग बदहवास भाग रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि लैंडस्लाइड की खबर के बाद शोर मचता है और लोग उससे बचने के लिए तेजी से भागते हैं, लेकिन कई लोग इसकी चपेट में आने से बच नहीं पाते. सैलाब अपने साथ ऊंची-ऊंची इमारतों को भी बहा ले जाता है.
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने इस घटना में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नुकसान की और जानकारी कुछ देर बाद सामने आएगी.
इधर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में हुए भारी नुकसान पर दुख जताया और प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि सेना, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा जिला प्रशासन की टीम राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं. धामी ने कहा कि वह निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं और स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.
धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है और यात्रा का प्रमुख पड़ाव है. एक स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खीर गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के ऊपर बादल फटा, जिसकी वजह से नदी में विनाशकारी बाढ़ आ गयी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नदी में ऊपर से भारी मात्रा में तेजी से पानी और मलबा आया और देखते ही देखते मकान और होटल उसकी चपेट में आ गए.
राहत और बचाव काम के लिए घटनास्थल पर आईटीबीपी की तीन और एनडीआरएफ की चार टीमें रवाना की गई हैं. भीषण भूस्खलन के बाद तुरंत आईबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तैनात किया गया. वे स्थिति का आकलन करने और बचाव अभियान चलाने के लिए प्रभावित स्थल पर पहुंच गए हैं. नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: आज दर्द में है गंगा का मायका... सैलाब में बहते उत्तराखंड के धराली के 5 खौफनाक वीडियो