50 से ज्यादा संगीन अपराध, कई राज्यों में फैला नेटवर्क... कौन है कुख्यात विनय त्यागी? जिस पर हुई अंधाधुंध फायरिंग

एसएसपी हरिद्वार ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से लक्सर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर दिनदहाड़े हमला हुआ
  • बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा में चल रहे वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर विनय त्यागी और दो कांस्टेबलों को घायल कर दिया
  • विनय त्यागी का अपराध नेटवर्क उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र तक फैला हुआ था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरिद्वार (उत्तराखंड):

उत्तराखंड के हरिद्वार में बुधवार को फिल्मी नजारा देखने को मिला, जब रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी पर लाए जा रहे एक कुख्यात अपराधी पर दिनदहाड़े हमला हो गया. लक्सर फ्लाईओवर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा में चल रहे वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस सनसनीखेज वारदात में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि सुरक्षा में तैनात दो पुलिस कांस्टेबल भी जख्मी हो गए.

फायरिंग में घायल अपराधी विनय त्यागी और दोनों पुलिस कांस्टेबलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति पर चिकित्सकों की निगरानी बनी हुई है. बताया जा रहा है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है.

दरअसल विनय त्यागी को स्पेशल वैन से पुलिस टीम रुड़की जेल से लक्सर न्यायालय में पेशी के लिए ले जा रही थी. इसी दौरान लक्सर फ्लाईओवर के पास पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने बाइक से पहुंचकर पुलिस वाहन को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अचानक हुई गोलीबारी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

कई राज्यों में फैला है विनय त्यागी का क्राइम नेटवर्क

विनय त्यागी कुख्यात अपराधी है, जिसका क्राइम नेटवर्क उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र तक फैला हुआ है. वो गिरफ्तारी से पहले कई राज्यों में छिपकर पुलिस को चकमा दे रहा था. त्यागी के खिलाफ हत्या, रंगदारी, हथियार तस्करी और अपहरण के 60 के करीब आपराधिक मामले दर्ज हैं.

बेहद कम उम्र में ही विनय त्यागी ने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था. धीरे-धीरे उसने अपने संगठन को मजबूत किया और उसे कई राज्यों में फैलाया. वो एक राज्य से दूसरे राज्यों में हथियारों की भी सप्लाई करता था. उसके गिरोह में दो दर्जन से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.

दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. नाकेबंदी और सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी कर दी गई. आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद कर लिए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. हमलावरों की संख्या, पहचान और मंशा को लेकर जांच जारी है. शुरुआती आशंका है कि बदमाशों ने अपराधी को छुड़ाने या आपसी रंजिश के चलते हमला किया हो सकता है.

एसएसपी हरिद्वार ने मामले के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से लक्सर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. दिनदहाड़े कोर्ट पेशी के दौरान हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
बंद कमरे में यूपी के 52 ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग में क्या हुआ?
Topics mentioned in this article