आगरा में प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे यूपी के मंत्री के लिए कॉलेज ने गेट ही नहीं खोला, बैरंग वापस लौटे

सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने कॉलेज के गेट पर 15 मिनट तक इंतजार किया. उन्हें कॉलेज में ड्राइंग और पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया था. सूत्रों का दावा है कि कॉलेज का गेट नहीं खुला था और वह नाराज होकर वापस लौट गए. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आगरा में प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंचे यूपी के मंत्री के लिए कॉलेज ने गेट ही नहीं खोला, बैरंग वापस लौटे
प्रतीकात्मक
आगरा:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को एक प्रदर्शनी में शामिल हुए बिना ही लौटना पड़ा. दरअसल, आगरा कॉलेज का प्रवेश द्वार शनिवार को उनके लिए खोला ही नहीं गया. कॉलेज प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और प्रदर्शनी का आयोजन करने वाली फैकल्टी से इसे लेकर स्पष्टीकरण मांगा है. उधर, मंत्री की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. सूत्रों ने बताया कि मंत्री ने कॉलेज के गेट पर 15 मिनट तक इंतजार किया. उन्हें कॉलेज में ड्राइंग और पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया गया था. सूत्रों का दावा है कि कॉलेज का गेट नहीं खुला था और वह नाराज होकर वापस लौट गए. 

इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य अनुराग शुक्ला से संपर्क करने पर ने उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन ड्राइंग और पेंटिंग विभाग के संकाय द्वारा एक एनजीओ की मदद से ‘अपने दम पर‘ किया गया था.

उन्होंने कहा कि इंटरनल एग्जाम के चलते कॉलेज परिसर में वाहनों की भारी भीड़ थी, जिसके कारण यह घटना हुई. उन्होंने कहा, 'हमने उस शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा है, जिसने कॉलेज परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया था और चूक की जांच के लिए समिति का गठन किया है.' साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी 'कॉलेज द्वारा आयोजित नहीं की गई थी.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मंत्री को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.'

ये भी पढ़ें: 

* मनीष सिसोदिया पर रेड के बाद AAP ने बनाई नई रणनीति, गुजरात प्रचार में डिप्टी CM भी होंगे शामिल
* बिलकिस बानो केस : दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाली समिति के 10 में से 5 सदस्‍यों के बीजेपी से संबंध
* "दो बेटियों की मां होने के नाते...", बिलकिस बानो केस में बोलीं अहमद पटेल की बेटी मुमताज

Advertisement

बिलकिस के दोषियों की रिहाई की सिफारिश करने वाले कौन हैं? जानिए

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: J&K CM Omar Abdullah ने कहा- 'हम कभी भी सिंधु जल संधि के पक्ष में नहीं'