हिम्मत देखिए, पहले कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटा, फिर सोशल मीडिया में वीडियो डाल दिया

यूपी के औरैया की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्‍स को बुरी तरह बेल्‍ट से पीटा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
औरैया:

उत्‍तर प्रदेश के औरैया में दबंगों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दबंगों द्वारा एक युवक को कमरे के अंदर बेल्टों से बेरहमी से पीटा जा रहा है. ये युवक माफी मांग रहा है... छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन दबंग युवक को बेल्टों से पीटते ही जा रहे हैं. दबंगों का इससे भी जी नहीं भरा, तो वीडियो को अपने शोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी में लगा दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. दबंगों की तलाश में जुटी पुलिस अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. वायरल वीडियो औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा. 

स्‍थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन-चार लोग एक शख्‍स को बुरी तरह पीट रहे हैं. ये बताया जा रहा है कि वीडियो बिधूना थाना क्षेत्र का है. थानाध्‍यक्ष को इस वीडियो के बारे में जांच करने के निर्देश दे दिये गए हैं. हालांकि, अभी तक किसी ने इस बारे में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.  

Featured Video Of The Day
Sunita Williams Return To Earth से पहले Astronaut ने 9 Months क्या-क्या किया? । Butch Wilmore | nasa
Topics mentioned in this article