उत्तर प्रदेश: प्राइवेट स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फीस वापस करने के HC आदेश पर लगाई रोक

SC ने इलाहाबाद HC के उस आदेश पर रोक लगाई है, जिसमें HC ने कोरोना काल में छात्रों से ली गई पूरी फीस का 15% हिस्सा वापस करने / या  भविष्य में एडजस्ट करने का निर्देश दिया था. लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल की ओर से SC में दायर याचिका में कहा गया था कि इलाहाबाद HC ने बिना उनका पक्ष सुने ये आदेश पास किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. SC ने इलाहाबाद HC के उस आदेश पर रोक लगाई है, जिसमें HC ने कोरोना काल में छात्रों से ली गई पूरी फीस का 15% हिस्सा वापस करने / या  भविष्य में एडजस्ट करने का निर्देश दिया था. लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल की ओर से SC में दायर याचिका में कहा गया था कि इलाहाबाद HC ने बिना उनका पक्ष सुने ये आदेश पास किया था.

प्रशासन द्वारा लगाए गए एक लाख रुपये के जुर्माने के खिलाफ नोएडा के स्कूल सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. 2020-21 कोरोना काल के दौरान चार्ज किए गए सभी माता-पिता को फीस का 15% वापस करने के इलाहाबाद HC के आदेश का पालन न करने पर जुर्माना लगा है. गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश का पालन न करने पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 100 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

उन्होंने कहा कि अदालत ने स्कूलों को निर्देश दिया था कि 2020-21 के कोरोनावायरस काल के दौरान वसूले गए सभी छात्रों को 15 प्रतिशत फीस वापस करें. जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 30 दिनों के भीतर छात्रों को वापस नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ जुर्माना बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

यूपी STF ने गैंगस्टर अनिल दुजाना को एनकाउंटर में मार गिराया, एक हफ्ते पहले ही जेल से रिहा हुआ था

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने 60 आपराधिक मामलों में वॉन्टेड गैंगस्टर को दबोचा, गैंगवार की साजिश को किया नाकाम

दिल्ली के डॉन ने कोर्ट में प्रेमिका संग की सगाई, 20 से ज्यादा हत्या का है आरोपी

Featured Video Of The Day
Top Headlines 4th July: Udhhav Thackeray | Raj Tahckeray | Bihar Elections | Rahul Gandhi | Monsoon