बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने 48 दिन में 9 लोगों को बनाया निवाला, 45 लोग हुए जख्मी, पढ़ें पूरी टाइमलाइन

बहराइच में आदमखोर भेड़िया 48 दिन में 8 बच्चों और एक महिला समेत 9 लोगों को मार कर खा चुका है. उसके हमले से 45 लोग जख्मी हो चुके हैं. पुलिस और वन विभाग आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है. अब तक 4 आदमखोर भेड़िए पकड़े जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली/बहराइच:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के गांवों में आदमखोर भेड़ियों का आतंक हर दिन बढ़ता जा रहा है. इंसानी खून और मांस मुंह लगने के बाद भेड़िये पहले से ज्यादा खूंखार हो गए हैं. रविवार को आदमखोर भेड़िये ने 3 साल की बच्ची को मां के सामने से उठा लिया. कुछ दूर बच्ची का शव मिला. भेड़िया बच्ची के दोनों हाथ खा चुका था.

ये घटना महसी तहसील के नाउवन गरेठी गांव की है. 3 साल की बच्ची को खा लेने के बाद भेड़िये ने इस गांव से 2 किमी दूर कोटिया गांव में एक महिला पर हमला किया. महिला की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक भेड़िया महिला को जख्मी कर चुका था. गंभीर रूप से जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बहराइच में आदमखोर भेड़िया 48 दिन में 8 बच्चों और एक महिला समेत 9 लोगों को मार कर खा चुका है. उसके हमले से 45 लोग जख्मी हो चुके हैं. पुलिस और वन विभाग आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है. अब तक 4 आदमखोर भेड़िए पकड़े जा चुके हैं.

आइए जानते हैं बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमलों की टाइमलाइन:-

-4 मार्च 2024 की रात के समय सिसैय्या के नानकार गांव निवासी मलखे के घर भेड़िये ने हमला किया.

-6 मार्च रात 11:30 बजे आदमखोर भेड़िया औंराही गांव में मां के पास सो रहे 6 साल के बच्चे को उठा कर भागा. परिजनों ने दौड़ाकर किसी तरह बच्चे की जान बचाई.

-6 मार्च रात की रात ही वर्मापुरवा में घर के बाहर सो रहे 15 वर्षीय लड़के पर भेड़िये ने हमला किया.

-8 मार्च की सुबह शौच के लिए खेतों की तरफ गई औराही निवासी 12 वर्षीय काजल पर आदमखोर भेड़िये ने अटैक किया.

-10 मार्च की सुबह जगीर के घर में 30 वर्षीय तबस्सुम को भेड़िए ने निशाना बनाया.

-10 मार्च की रात 11:30 बजे मिश्रनपुरवा में मां की गोद में दूध पी रही बच्ची पर भेड़िये ने अटैक किया. सुबह गन्ने के खेत में बच्ची की खून से लथपथ कपड़े मिले. लाश अभी तक नहीं बरामद हो पाई है.

2 सेकंड के अंदर ही लड़की को ज़िंदा मुंह में निगल गया ख़तरनाक भेड़िया, लोगों ने कहा- मुंह तो बहुत ही बड़ा है

-11 मार्च को कोलैला सिसैय्या चूरामणि निवासी सबुरीलाला (45) पर आदमखोर भेड़िये ने हमला किया.

-16 मार्च रात 09:30 बजे घर के सामने बैठी नथुआपुर के शुक्लन पुरवा निवासी 65 वर्षीय लीलावती पर भेड़िये ने हमला किया.

-23 मार्च की आधी रात 1:30 बजे नयापुरवा गांव में भेड़िये ने ग्राम पंचायत महसी के घर में घुस कर मां की गोद में सो रहे डेढ़ वर्षीय बच्चे को उठा लिया. सुबह खेत में उसका धड़ मिला. सिर गायब था.

-25 मार्च रात 11:00 बजे घर में सो रहे मिश्रनपुरवा निवासी हसन अली पर भेड़िये ने हमला किया. उसका हाथ जख्मी हो गया.

-25 मार्च रात 11:30 बजे घर में सो रही ननकार निवासी 78 वर्षीय ननकई के सिर पर भेड़िये का अटैक हुआ.

-25 मार्च रात करीब 1:30 बजे कोलैला निवासी 40 वर्षीय संगीता पर भेड़िये ने अटैक किया. उसका पैर खा गया.

-26 मार्च रात 11:30 बजे कमरे में सोई बंभौरी निवासी 70 वर्षीय हफीजा पर भेड़िए का अटैक हुआ.

-2 जुलाई को 12 वर्षीय आफरीन, 7 साल के मेराज, 8 साल के रिंकू पर भेड़िये का हमला हुआ.

-9 जुलाई को बड़ेरिया निवासी 10 वर्षीय अब्दुल कादिर, 8 वर्षीय शबा, 35 वर्षीय रहीशा पर आदमखोर भेड़िये का हमला हुआ. 

2 साल की बच्ची को मुंह में दबाकर खाने के लिए खींचता ले रहा था भेड़िया और फिर...

-11 जुलाई को मक्का पुरवा गांव में 6 वर्षीय रंजीत और 45 वर्षीय माया देवी पर भेड़िये ने अटैक किया.

-15 जुलाई को मां के साथ सो रहे गदामार निवासी 8 वर्षीय मासूम पर भेड़िये ने हमला किया. अगली सुबह खेत में उसकी लाश मिली.

-17 जुलाई को भेड़िया मक्का पुरवा में मां के साथ सो रहे एक साल के बच्चे को उठा ले गया. गन्ने के खेत में उसकी लाश मिली. 

-22 जुलाई को नथुआपुर निवासी फकीरे के घर हमला बहू संपत देवी समेत 2 लोगों पर भेड़िये ने हमला किया.

-27 जुलाई को नकवा निवासी 2 वर्षीय मासूम प्रतिभा पर भेड़िये ने अटैक किया.

-30 जुलाई को हुए हमले में बग्गर निवासी 80 वर्षीय मखाना और 10 वर्षीय सोनम पर आदमखोर भेड़िये ने हमला किया.

-3 अगस्त को गलकारा के मजरा कटैला पुरवा में सुबह करीब 4 बजे 8 वर्षीय राजपत पर भेड़िये का हमला हुआ.

-3 अगस्त की रात करीब 2 बजे कोलैला गांव में कमरे में सो रहे 8 वर्षीय बालक किशन को बनाया भेड़िये ने शिकार बनाया.

-5 अगस्त की रात बंभौंरी के नयापुरवा निवासी 65 वर्षीय छोटे लाल पर भेड़िए ने हमला किया.

कहीं भेड़िया, कहीं तेदुआ... यूपी में 'आदमखोरों' की दहशत, CM योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

-6 अगस्त की रात मैकू पुरवा के दरहिया गांव में मच्छरदानी में सो रहे 10 वर्षीय दिलीप पर भेड़िए ने हमला किया.

-8 अगस्त की रात 12:30 बजे पूरे दिलदार सिंह गांव निवासी 74 वर्षीय बुधना और एक वर्षीय गीता देवी को भेड़िए ने घायल किया.

-9 अगस्त की भेड़िए के हमले में बैरीसाल पुरवा बंभौरी में नाना के घर आई 8 वर्षीय पल्लवी गंभीर रूप से घायल हो गई.

-9 अगस्त को ही गंगा पुरवा के पंडित रामफल पुरवा में नाना के घर आई 5 वर्षीय के कांति पर भेड़िए ने अटैक किया.

-11 अगस्त की रात बभनौटी शंकरपुर के मुतहा गांव में 9 वर्षीय अनुराधा और अहिरन पुरवा गांव में 5 वर्षीय दिव्यांशी पर भेड़िये ने हमला किया.

-12 अगस्त की रात भिट्ठा गांव निवासी 40 वर्षीय सैलूना और सिंगिया निवासी 5 वर्षीय शबा पर भेड़िये ने हमला किया.

-13 अगस्त की रात महसी टेपरा निवासी 4 वर्षीय मासूम पूनम, अगरौरा दुबहा निवासी 13 वर्षीय करिश्मा, चुरई पुरवा निवासी 56 वर्षीय भानमती पर भेड़िए ने हमला किया.

गुड़िया पकड़ेगी आदमखोर भेड़िया! जानिए बहराइच में बिछाया गया है क्‍या नया जाल

-14 अगस्त की रात नकाही गांव निवासी 3 वर्षीय पल्लवी और जंगल पुरवा गांव निवासी 10 वर्षीय मानसी पर भेड़िए ने हमला किया.

-16 अगस्त की रात पूरे प्रसाद सिंह गांव निवासी घर में सो रही 60 वर्षीय भोगी पर भेड़िए ने हमला किया.

-17 अगस्त की रात सिंगिया नसीरपुर निवासी घर में सो रही 4 वर्षीय मासूम संध्या को भेड़िए ने अपना निवाला बनाया.

-21 अगस्त की रात पूरे बस्ती गड़रिया के भटौली गांव में 8 वर्षीय खुशबू को भेड़िए ने अपना निवाला बनाया. उसी रात 5 वर्षीय क्लाची को भेड़िये ने घायल कर दिया.

-25 अगस्त की रात महसी के कुम्हारन पुरवा में आंगन में सो रही 60 वर्षीय रीता देवी पर हमला हुआ. उसकी लाश झाड़ियों में मिली. 
-1 सितंबर को भेड़िये ने महसी तहसील के नाउवन गरेठी गांव में 3 साल की बच्ची को मां के सामने से उठा लिया और उसके दोनों हाथ खा लिए.

शौच के लिए निकली महिला पर भेड़िये ने किया हमला, इस तरह बचाई जान

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: Birthright Citizenship ख़त्म करने का प्रवासी भारतीयों पर क्या होगा असर? | NDTV Xplainer