UP Polls: कांग्रेस ने दिखाया सौहार्द, SP के अखिलेश, शिवपाल के खिलाफ नहीं उतारे उम्मीदवार

UP Election 2022: अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं जबकि शिवपाल यादव इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. करहल और जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. दोनों क्षेत्रों में मंगलवार एक फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव करहल सीट से लड़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. पार्टी ने एक तरीके से सौहार्द या समर्थन दिखाने के लिए अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है. ये दिलचस्प है क्योंकि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी के उतार-चढ़ाव भरे रिश्तों के बावजूद अखिलेश की पार्टी कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के खिलाफ रायबरेली और राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से अपने उम्मीदवार नहीं उतारती है. इस बार दोनों पार्टियों ने साथ आने का फैसला भी नहीं किया है क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनावों में उनके साथ का असर अब तक दोनों पार्टियां भूली नहीं हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं जबकि शिवपाल यादव इटावा जिले की जसवंतनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. करहल और जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. दोनों क्षेत्रों में 1 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो गई. ऐसे में नामांकन के दिन भी कांग्रेस ने अखिलेश यादव और उनके चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ प्रत्याशी नहीं उतारे, तो इसकी चर्चा हुई.

UP Election : लखनऊ की सीटों पर ये हैं बीजेपी के उम्मीदवार, अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा के बेटे आउट

Advertisement

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह पारस्परिक सौहार्द है क्योंकि सपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली और अमेठी से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था. मैनपुरी से मिली सूचना के अनुसार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश दिया था कि चूंकि सपा ने चुनाव में हमारे नेताओं के खिलाफ उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे, इसलिए पार्टी करहल से अखिलेश यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी. प्रधान ने कहा कि पार्टी ने पहले ज्ञानवती यादव को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन जब अखिलेश यादव ने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया तो ज्ञानवती को नहीं उतारने का फैसला लिया गया.

Advertisement

अखिलेश यादव जहां पहली बार अपने पिता मुलायम सिंह यादव की मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले करहल क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं शिवपाल सिंह यादव छठी बार जसवंतनगर सीट से चुनाव मैदान में हैं. 

Advertisement

इटावा में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मलखान सिंह ने बताया कि कांग्रेस की इटावा जिला इकाई ने जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए छह लोगों का नाम पैनल को भेजा था किंतु पार्टी नेतृत्व ने वहां से किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया है.

Advertisement

Video : मैनपुरी की करहल सीट पर दिलचस्प लड़ाई, अखिलेश यादव के सामने होंगे एसपी बघेल

Featured Video Of The Day
Canada Attack: Canada में Temple पर हमले के बाद Hindu ने एकजुटता रैली निकाल लगाए Jai Shree Ram के नारे | Breaking