अमेरिका: यूनिवर्सिटी कैंपस के पास गोलीबारी में एक शख्‍स की मौत, सात घायल 

फोर्ट वैली स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस (Fort Valley State University Campus) के पास शनिवार रात को गोलीबारी (Shooting) की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्‍थानीय अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में सात लोग घायल भी हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जांचकर्ताओं ने गोलीबारी के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में सहायता की अपील की है. (प्रतीकात्‍मक)
जॉर्जिया:

अमेरिका (America) के जॉर्जिया राज्‍य (Georgia State) स्थित फोर्ट वैली स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस (Fort Valley State University Campus) के पास शनिवार रात को गोलीबारी (Shooting) की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्‍थानीय अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में सात लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस ने कहा, "जीबीआई (जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) फोर्ट वैली में एक ऑफ-कैंपस पार्टी  के दौरान हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही है. कुल आठ लोगों को गोली मारी गई है. आठ लोगों में से एक की मौत हो गई है." 

जीबीआई के मुताबिक, जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है, वह फोर्ट वैली स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था. 

फिलहाल सातों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है. जांचकर्ताओं ने गोलीबारी के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने में सहायता की अपील की है. अभी तक किसी भी व्‍यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

शूटिंग के बाद सुरक्षा कारणों से परिसर को बंद कर दिया गया था, जिसे पहले ही हटा लिया गया है. इसके बाद स्‍टूडेंट्स स्वतंत्र रूप से परिसर में आ सकते हैं और बाहर जा सकते हैं. हालांकि, विश्वविद्यालय ने सुबह के लिए निर्धारित सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. 

- - ये भी पढ़ें - -
* किसान ने किया कमाल, खेत में उपजाया 10 क्विंटल के वजन वाला ‘दुनिया का सबसे बड़ा कद्दू', बनाया रिकॉर्ड
* अमेरिका के अर्कांसस में एक अधिकारी पर चाकू से हमले के बाद तीन लोगों की मौत : पुलिस
* अमेरिकी कंपनियों ने 4427 करोड़ रुपये की घूस साइबर अपराधियों को दी, 10 साल का रिकॉर्ड टूटने की ओर
* अमेरिका में परमाणु युद्धपोतों की जानकारी देने के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
PM Modi 3.0 शासन का सही दृष्टिकोण : Former Norwegian minister Erik Solheim | NDTV India