UP : अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

नोएडा (Noida) की थाना जेवर पुलिस ने सेना में भर्ती संबंधी योजना ‘अग्निपथ’ (Agnipath) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस मामले में 75 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
नोएडा :

नोएडा (Noida) की थाना जेवर पुलिस ने सेना में भर्ती संबंधी योजना ‘अग्निपथ' (Agnipath) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन करने के आरोप में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया. जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि 17 जून को थाना जेवर क्षेत्र में करीब 200-250 लड़के एकत्र हुए और उन्होंने सरकार विरोधी तथा अग्निपथ योजना के विरोध (Protest)  में नारे लगाए और फिर एक्सप्रेस-वे पर पहुंच कर आवागमन बाधित कर दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद भीड़ ने जेवर कस्बे स्थित खुर्जा अण्डरपास पर फल के ठेलों,अन्य दुकानों आदि में तोडफोड की.

उन्होंने बताया कि इन घटनाओं से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. इस मामले में 75 नामजद व 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें से दो आरोपियों गोविन्दा व कुलदीप को आज उनके घर से गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि बिहार, उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा में भी युवा अग्निपथ स्कीम को विरोध कर रहे हैं. राज्य में सबसे ज्यादा रोहतक इलाके में इसका असर देखने को मिला है. सरकार की नई योजना के खिलाफ सोमवार को बुलाए गए ‘भारत बंद' के दौरान राज्य के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा, जबकि विरोध के चलते सुरक्षा में बढ़ोतरी और पाबंदियां लगाने के मद्देनजर कई राज्यों में प्रदर्शन कम होता नजर आया.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-“योग दुनिया को शांति का संदेश देता है”; योग दिवस पर मैसूर में बोले पीएम मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Pakistan Conflict | Indian Army | Operation Sindoor | Jyoti Malhotra | Top News
Topics mentioned in this article