UP : स्‍कूली छात्रों ने प्रधानाध्‍यापक सहित शिक्षकों को कमरे में बंद कर लगाया ताला, वीडियो में बताया नाराजगी का कारण

वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव का यह बयान भी सुनाई दे रहा है कि चौथे चरण का मिड डे मील का बच्चों का पैसा नहीं मिलने के कारण सभी अध्यापकों को छात्रों ने ताले में बंद कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
छात्रों ने स्‍कूल के एक कमरे में अपने शिक्षकों को बंद कर ताला लगा दिया.
बलिया:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया के एक स्‍कूल में छात्रों के अपने सभी शिक्षकों को कमरे में बंद कर ताला लगाने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजीसे वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, मिड डे मील योजना (Mid Day Meal Scheme) की राशि खाते में नहीं आने से छात्र नाराज थे, उन्‍होंने इसकी शिकायत प्रधानाध्‍यापक से भी की थी. हालांकि जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्‍होंने यह कदम उठाया. यह घटना बलिया के बैरिया शिक्षा क्षेत्र के हेमंतपुर दुर्जनपुर कम्पोजिट विद्यालय की है. 

बैरिया के खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा ने शनिवार को बताया कि शिक्षा क्षेत्र बैरिया के हेमंतपुर दुर्जनपुर कम्पोजिट विद्यालय का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छात्रों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को विद्यालय के एक कमरे में बंद कर  दरवाजे में ताला लगा दिया. वीडियो में कक्षा 8 वीं में पढ़ने वाला छात्र धीरज बता रहा है कि कोविड काल में मिलने वाले मध्याह्न भोजन के पैसे अभी तक किसी भी छात्र को नहीं मिले हैं. इस मामले की शिकायत  कई बार प्रधानाध्यापक से की गई , लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी कारण शुक्रवार को  प्रधानाध्यापक के साथ अन्य शिक्षकों को विद्यालय के एक कमरे में बंद किया गया है. 

इसके साथ ही वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव का यह बयान भी सुनाई दे रहा है कि चौथे चरण का मिड डे मील का बच्चों का पैसा नहीं मिलने के कारण सभी अध्यापकों को छात्रों ने ताले में बंद कर दिया है. 

Advertisement

मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें शनिवार को हुई है. वह स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं. कोविड काल के चौथे चरण की मिड डे मील योजना की धनराशि खाते में स्थानांतरित नहीं करने का मामला गंभीर है. इस मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने बताया कि उन्‍हें छात्रों द्वारा बंधक बनाया गया, फिर उनके मनाने के बाद छात्रों ने ताला खोलकर छोड़ दिया. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा इस मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है. बैरिया के उप जिलाधिकारी आत्रेय मिश्र ने घटना से अनभिज्ञता जताई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* यूपी: दलित डांसर के साथ दुष्कर्म का प्रयास, 2 नामजद समेत 12 के खिलाफ FIR दर्ज
* Delhi Weather Update: दिल्ली को शीत लहर से मिली कुछ राहत, अगले हफ्ते हो सकती है बारिश
* कैदियों की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के डीजी को भेजा नोटिस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जिसने बचाई मासूम की जान उसने बताई पूरी कहानी | Jammu Kashmir | Breaking News
Topics mentioned in this article