मुख्तार अंसारी के बेटे और पत्नी को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस ने गाजीपुर में कई जगहों पर की छापेमारी

उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने बाहुबली और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी अफशां और उनके विधायक पुत्र अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की गिरफ्तारी के छापेमारी की. मऊ पुलिस ने सोमवार को गाजीपुर में कई जगहों पर दबिश दी, मगर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मऊ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के बेटे और पत्नी को पकड़ने के लिए छापेमारी की है. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी अफशां और विधायक पुत्र अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की अलग-अलग मामलों में गिरफ्तारी के लिए मऊ जिले की पुलिस ने सोमवार को गाजीपुर में कई जगहों पर दबिश दी, मगर उन्हें दोनों में से कोई भी नहीं मिला. पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) धनंजय मिश्रा ने बताया कि मऊ पुलिस ने गाजीपुर जिले के यूसुफपुर, मोहम्मदाबाद और गाजीपुर शहर में अब्बास और अफशां के आवासों और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, हालांकि वे दोनों कहीं नहीं मिले.

उन्होंने बताया कि मऊ में स्थित एफसीआई के गोदाम को मुख्तार अंसारी द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति घोषित करते हुए सरकार ने उसे कब्जे में ले लिया है. इस मामले में मुख्तार की पत्नी अफशां, उनके साले और एक अन्य सहयोगी को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है, कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन अफशां अब तक अदालत में हाजिर नहीं हुई हैं.

मिश्रा ने बताया कि मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और मऊ सदर से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मौजूदा विधायक अब्बास अंसारी पर इस साल की शुरुआत में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अधिकारियों के प्रति आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में स्थानीय एमपी-एमएलए अदालत उन्हें कई बार समन भेज चुकी है मगर वह पेश नहीं हो रहे हैं, इसीलिए उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: 

'आरे' जंगल में पेड़ काटने की तस्‍वीरें आई सामने, 2 एक्टिविस्‍ट को हिरासत में लेने की खबर

Featured Video Of The Day
BJP New President: उपराष्‍ट्रपति बनेंगे या BJP अध्‍यक्ष? NDTV से क्‍या बोले Manohar Lal Khattar
Topics mentioned in this article