नई दिल्ली:
ट्विटर इंडिया एमडी मनीष माहेश्वरी के खिलाफ FIR का मामले में यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की जल्द सुनवाई की मांग की है.गाजियाबाद पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें गाजियाबाद पुलिस ने कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाए. SG तुषार मेहता ने CJI एनवी रमना से जल्द सुनवाई की मांग की थी. CJI ने कहा कि पेपर दीजिए, हम देखेंगे. गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक वृद्ध का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.
Featured Video Of The Day
Vietnam एकीकरण के 50 साल पूरे, यूं मना जश्न, NDTV की Ground Report