उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष (RLD) जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की 'चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं' वाली टिप्पणी पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को तंज कसा. प्रधान ने कहा, "रालोद अध्यक्ष इतिहास का कम ज्ञान रखने वाले बच्चे हैं." भाजपा के यूपी चुनाव प्रभारी प्रधान ने कहा कि वह (जयंत चौधरी) भूल गए हैं कि उनके पिता स्वर्गीय अजीत सिंह ने कितनी बार पाला बदला.
आगरा में रविवार को विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम संवाद का माध्यम है यह राजनीति नहीं है.
योगी सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि पिछले पांच सालों में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कैसे शासन किया है. प्रधान ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार ने गुंडों को सलाखों के पीछे डाल दिया है और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है.
जाट समुदाय में भाजपा को लेकर असंतोष के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने कहा, "हम हर समुदाय से मिले हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जमीन पर बैठकर गरीब बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे थे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री घर-घर जाकर प्रचार भी कर रहे हैं." जाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लगभग सभी सीटों पर एक निर्णायक स्थिति में हैं, इस समुदाय के बीच रालोद की पकड़ मानी जाती है.
READ ALSO: 'मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं' : BJP के बुलावे पर RLD चीफ जयंत चौधरी का जवाब
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी की अगुवाई वाली रालोद ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जाट नेताओं से संवाद किया. इस दौरान शाह ने रालोद के समाजवादी पार्टी (सपा) से गठबंधन का उल्लेख करते हुए कहा कि जयंत चौधरी ‘‘गलत घर'' में चले गए हैं.
भाजपा के इस खुले प्रस्ताव पर जयंत चौधरी ने तत्काल प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कहा, ‘‘न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!''. बाद में उन्होंने कहा, 'मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊं.'
READ ALSO: बीजेपी का न्योता मान कौन रहा है, इस बार बीजेपी का राजनीतिक पलायन होगा : अखिलेश यादव
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जयंत की टिप्पणी पर रविवार को कहा, "रालोद अध्यक्ष (जयंत चौधरी) 'बच्चे हैं'. वह अभी इस फील्ड में आए हैं और जमीनी हकीकत से वाकिफ़ नहीं हैं. जयंत चौधरी को इतिहास का बहुत कम ज्ञान है. वह भूल गए हैं कि उनके पिता ने कितनी पार्टियां बदली हैं. जयंत पहली बार किस गठबंधन में जीते थे? बच्चों को माफ कर देना चाहिए."
उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि गत तीन चुनावों वर्ग विशेष की बात करने वालों को जनता नकार चुकी है. इस बार भी ऐसा ही होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व समाज की बात करती है, हर वर्ग का विकास करने में जुटी है.
वीडियो: मेरठ की सबसे हॉट सीट सरधना में संगीत सोम-अतुल प्रधान में जंग