1978 में हुए संभल दंगे की फिर खुलेगी फाइल, UP सरकार ने दिए आदेश

यूपी सरकार को लगता है कि 46 साल पहले हुए दंगे में जांच सही तरीक़े से नहीं की गई थी. इस दंगे में 184 लोगों की जान गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

 NDTV की खबर पर मुहर लगी है.. 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद हमने पिछले महीने ये ख़बर बताई थी कि योगी सरकार साल 1978 में हुए दंगे की जांच के आदेश दे सकती है. यूपी सरकार को लगता है कि 46 साल पहले हुए दंगे में जांच सही तरीक़े से नहीं की गई थी. इस दंगे में 184 लोगों की जान गई थी.

योगी सरकार का मानना है कि जांच में हिंदुओं के साथ भेद भाव किया गया था. अब यूपी सरकार ने दंगों की फाइल फिर से खोलने के आदेश दिए हैं. इस मामले में गृह विभाग की तरफ़ से संभल के डीएम और एसपी को चिट्ठी भेज दी गई है.

46 साल पहले संभल में हुए दंगे की फाइल फिर से खुलने जा रही है. विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान के बाद ये फ़ैसला हुआ है. संभल में 29 मार्च 1978 को दंगा हुआ था. दंगा कई दिनों तक चला था. दो महीने तक शहर में कर्फ़्यू लगा रहा. 184 लोगों की जान इस दंगे में चली गई थी. इस दंगे में 169 मुकदमें दर्ज हुए थे. मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कल संभल के डीएम राजेन्द्र पेनसिया से दंगे से जुड़े सभी रिकार्ड अपने पास मंगाए है. सूत्र बताते हैं कि कुछ लोगों की शिकायतों पर फिर से कई केस खोले जा सकते हैं. इस मामले में कमिश्नर आंजनेय सिंह ने आज मीटिंग भी बुलाई है.

संभल में माहौल खराब किया गया

संभल मामले पर सीएम योगी ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे को संपन्न कराते है. उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान पहले दो दिन शांतिभंग नहीं हुई. सीएम योगी ने दावा किया,‘‘ 23 नवंबर को जुमे की नमाज के दौरान जिस प्रकार की तकरीरें दी गई, उसके बाद माहौल खराब हुआ, उसके बाद की स्थितियां सबके सामने हैं.'' नेता सदन ने कहा, ''संभल में माहौल खराब किया गया. 1947 से अनवरत दंगे हुए. 1947 में एक मौत और 1948 में छह लोग मारे गये. 1958-1962 में दंगा, 1976 में पांच लोगों की मौत हुई थी.''

उन्होंने कहा,‘‘1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जला दिया गया था. अनवरत कई महीनों तक कर्फ्यू लगा. 1980-1982 में दंगा और एक-एक की मौत हुई. 1986 में चार लोग मारे गए. 1990-1992 में पांच, 1996 में दो मौत हुई. लगातार यह सिलसिला चलता रहा.'' मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि ''1947 से अब तक संभल में 209 हिंदुओं की हत्या हुई और एक भी बार निर्दोष हिंदुओं के लिए दो शब्द नहीं कहे. घड़ियाली आंसू बहाने वाले लोग निर्दोष हिंदुओं के बारे में दो शब्द नहीं कहेय'' मुख्यमंत्री ने कहा,''संभल में बजरंग बली का जो मंदिर आज निकल रहा है. 1978 से उस मंदिर को इन लोगों ने खुलने नहीं दिया.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kho Kho World Cup: खो खो के पुरुष और महिला कप्तानों के Role Model हैं Kapil Dev और MS Dhoni
Topics mentioned in this article